सरकारी स्कूल तीन नम्बर बॉयज में मनाया गया एड्स दिवस

0
832

TODAY EXPRESS NEWS : 1 दिसम्बर 2018 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 एन.आई.टी. फरीदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ( एन.एस.एस. युनिट ) ने बढ – चढ कर भाग लेकर इस अभियान को सफल बनाया । आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद के जिला संयोजक व एन.एस.एस.अधिकारी सुशील कणवा की रेख देख में स्कूल के नौंवी से बाहरवीं कक्षा के छात्रों में एड्स जानकारी बढ़ाने हेतू और जागरूकता फैलाने के लिए विशाल रैली का आयोजन किया गया । आज विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में एड्स कंट्रोल सोसाइटी पंचकूला के अधिकृत ट्रेनर, मोटिवेटर और काउंसलर श्री कृष्ण कुमार व एम्स हॉस्पिटल बल्लबगढ़ ब्रांच से श्री पंकज नागर व एन.एस.एस. युनिट के प्रभारी सुशील कणवा ने स्कूल के नौवीं व बाहरवीं कक्षा के छात्रो को एड्स के विषय पर बोलते हुये बताया की एड्स क्या है और किस प्रकार एड्स बीमारी फैलती है और इससे अपने आप को बचाने के क्या उपाय है उन्होंने बताया की असुरक्षित यौन सम्बन्ध, संक्रमित सुइयों का प्रयोग,संक्रमित रक्त चढ़ाने और गर्भ में पल रहे या स्तनपान से बच्चे को संक्रमित माँ से यह रोग फैलता है । संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने ,मच्छरों के काटने से ,संक्रमित व्यक्ति के कपड़ो के प्रयोग से ,संक्रमित व्यक्ति की देखभाल करने से यह रोग नही फैलता । स्कूल के प्रिंसिपल श्री राजेश शर्मा ने भी बच्चो को सावधानी बरतने व इस बीमारी से बच कर रहने की बात कही। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत विधालय की एन.एस.एस.युनिट के स्वयंसेवको ने एड्स जागरूकता रेली एन.आई.टी. नम्बर 3 फरीदाबाद की गलीयों में निकाली व इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल श्री राजेश शर्मा , एन.एस.एस. अधिकारी सुशील कणवा , शिव दत्त प्रवक्ता, डॉक्टर जितेंद्र शर्मा प्रवक्ता , वीरेंदर पाल प्रवक्ता , जितेन्द्र चौधरी , जिले सिंह प्रवक्ता , तारा चंद प्रवक्ता , राम कुमार प्रवक्ता ,लष्मी नारायण गौड़ , राकेश शास्त्री , अध्यापिका अनीता शर्मा व स्कूल का स्टाफ व स्कूल के एन.एस.एस. इकाई के स्वयंसेवको ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । फोटो में – एड्स की जानकरी देते हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के प्रतिनिधि कृष्ण कुमार व एम्स हॉस्पिटल बल्लबगढ़ ब्रांच से पंकज नागर साथ मे एन.एस.एस. अधिकारी सुशील कण्वा ,प्रिंसिपल श्री राजेश शर्मा व स्टाफ सदस्य |

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY