TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद,26 नवंबर। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा चलाए गए विशेष प्रचार अभियान का समापन 25 नवंबर को हो गया है। इस अभियान के तहत जिला के सभी गांव शहर के वार्डों तथा कालोनियो और मौहल्लो में जाकर विभाग की नियमित एवं अनुबंध आधार पर रखी गई भजन मंडलियो द्वारा लोगों को गीतों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों बारे अवगत करवाया गया। यह जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ ने दी। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गत 26 अक्टूबर से 25 नवंबर तक एक माह तक विभाग की भजन मण्डलियो ने विशेष प्रचार अभियान चलाया था । इस अभियान में सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं बारे इनमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, समृद्धि सुकन्या योजना, आपकी बेटी हमारी बेटी, अपनी छत- अपना घर, स्वच्छता, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ, आयुष्मान भारत सहित सभी योजनाओं और परियोजनाओं बारे लोगों को भजनों एवं गीतों के माध्यम से जनकल्याणकारी नीतियों बारे अवगत करवाया गया। साथ ही सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की द्वारा तैयार की गई सरकार की योजनाओं/ परियोजनाओं तथा जनकल्याणकारी नीतियों के पंपलेट भी लोगों को उपलब्ध करवाए गए। ताकि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों बारे आम आदमी जागरूक हो सके। विशेष प्रचार अभियान के तहत विभाग की भजन मंडलिया जिला के सभी गांवों तथा शहरों के सभी वार्ड न और मोहल्लो में जाकर लोगों के बीच में बैठकर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार भजनों तथा गीतों के माध्यम से लोगों को आनंदित करके किया गया।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )