TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद । राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगांव में कलस्टर विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था से नो टू पॉलीथीन बैगस, जिसका संचालन कला अध्यापक योगिन्दर नागर ने किया। उनके साथ निर्णायक मंडल में रतन सिंह पोसवाल, श्रीमती पूनम नागर, श्रीमती रीतू वर्मा, श्रीमती पूनम शमा, जितेंदर कुमार साथ ही विद्यालय प्रधानाचार्य पवन कुमार शामिल थे। प्रतियोगिता में क्लस्टर के सभी निजी और सरकारी स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता तीन घंटे तक चली। प्रतियोगिता का परिणाम अंग्रेजी प्रवक्ता सुनील नागर ने घोषित किया। जिसमे 8जी क्लास ग्रुप में प्रथम सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिगांव, दूसरे स्थान पर विद्या सागर पब्लिक स्कूल तिगांव, तीसरे स्थान पर राजकीय उच्च विद्यालय नीमका रहे। वही 9-12 ग्रुप में प्रथम स्थान सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिगांव, दूसरे स्थान पर राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगांव, तीसरे स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यामिक विद्यालय तिगांव ने बाजी मारी। अब ये सभी विजेता स्कूल 20 नवम्बर को ब्लॉक लेवल पर राजकीय माध्यामिक विद्यालय तिकोना पार्क में भाग लेंगे। विद्यालय प्रधानाचार्य पवन कुमार ने सभी अध्यापकों और बच्चो को बधाई दी।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )