TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर युवा कांग्रेस बल्लभगढ़ के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत के मलेरना रोड स्थित कार्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने गरीब बच्चों को बिस्कुट, फल आदि खाद्य सामग्री वितरित की गई। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में एक विख्यात शख्सियत थी, जिन्होंने अपनी दूरगामी एवं दृढ़ संकल्पता के चलते देश केा मजबूती की कगार पर लाकर खड़ा किया। उन्होंने बताया कि पं. जवाहर लाल नेहरु ने अपने कार्यकाल के दौरान ऐसे कई अह्म निर्णय लिये, जिसके लिए देश की जनता उन्हें ताउम्र याद करती रहेगी। उन्होंने कहा कि नेहरु जी को बच्चों को खासा लगाव था, जहां भी वह बच्चों से मिलते उन्हें स्नेह व प्यार से दुलारते थे, यही कारण है कि बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरु कहकर पुकारते थे और इसी चलते वह चाचा नेहरु के नाम से विख्यात हुए इसलिए नेहरु जी का जन्मदिवस बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से आह्वान किया कि वह ऐसी महान शख्सियत के बताए आदर्शाे को अपनाकर देश व समाज निर्माण में अपना योगदान दें, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर उपाध्यक्ष रविन्द्र भड़ाना, महासचिव ओमपाल ठाकुर, रणवीर चौहान, मोनू ठाकुर, मुकुल जांगड़ा, गुलशन शर्मा, प्रिंस अहलावत, अंकित सैनी, राजन राठौर, शिवम राजपूत, मुकेश सक्सेना, वीर राजपूत सहित अनेकों युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )