TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद 11 नवम्बर। समाजसेवी एवं भाजपा नेता अनीता शर्मा ने कहा कि खेलों से जहां हमारा शारीरिक विकास होता है, वहीं मानसिक विकास भी होता है। अत: खेलों को जीवन में महत्व देना अत्याधिक आवश्यक है। उक्त वक्तव्य श्रीमती अनीता ने ग्रीनफील्ड कॉलोनी स्थित नेहरू पार्क में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर कहे। बैडमिंटन वारियर ग्रुप द्वारा रविवार को बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रीनफील्ड के तीन ब्लॉकों की टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन अनीता शर्मा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इससे पूर्व राष्ट्रगान गाया गया। टूर्नामेंट में 62 बच्चों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का आयोजन क्लब के अनिल, अस्थाना, अनंगपाल चौहान आदि के सहयोग से कराया गया। मुख्य अतिथि अनीता शर्मा ने इस अवसर पर अच्छी परफोरमेंस देने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया और उनकी हौसलाफजाई करते हुए इसी तरह जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को भी सफल टूर्नामेंट के लिए बधाई दी। इस अवसर पर ओमप्रकाश गोयल, एस के गर्ग, सुधीर कपूर, मनोज तोमर, हरेन्द्र सिंह एवं पंकज सिसोदिया आदि मौजूद थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )