TODAY EXPRESS NEWS : सराय ख्वाजा के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में सभी कक्षाओं में बच्चों ने कमरों और विद्यालय भवन को साफ सुथरा बना कर सजाया फिर फूलों और रंगों से रंगोली बना कर दीये जला कर शुभ दीपावली मनाई। कार्यक्रम के बारे बताते हुए विद्यालय के प्रवक्ता रविन्दर कुमार मनचन्दा ने बताया कि बच्चों को साफ सुथरी दीपावली मनाने के बारे में प्रेरित किया गया, सुबह असेम्बली में छात्र राहुल सिंह राजपूत ने भी प्रदूषण रहित दीपावली के बारे में विस्तार से बातें बताई। छात्रों की कक्षाओं में 12वीं ए प्रथम, 11वीं ए व 11वीं सी द्वितीय तथा 9वीं एफ तृतीय रही। छात्राओं में 12वीं जी प्रथम, 11वीं एफ और 12वी बी को द्वितीय,11वीं के व 11वीं आय को तृतीय तथा 12वीं के को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्राचार्या नीलम कौशिक, रविन्दर कुमार मनचन्दा, रेनु शर्मा, शारदा, रूप किशोर, संजय शर्मा सहित सभी अध्यापकों ने बच्चों को दीपावली, गोवेर्धन पूजा और भैया दूज की बधाईयां देते हुए सुरक्षित दीपावली 9मनाने और किसी असहाय और जरूरतमंद के जीवन में भी खुशियां लाने के लिए प्रेरणा दी।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )