स्पेशल बच्चों संग दीवाली मनाने फरीदाबाद पहुंचे हिसार के DSP राजेश चेची

0
636

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 4 नवम्बर। लिंग्याज विद्यापीठ में सातवां वार्षिक दीक्षांत समारोह कल 6 नवम्बर को मनाया विद्यापीठ के परिसर में जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के सेक्रेटरी जर्नल प्रो. (डॉ.) फुरकॉन कॉमर होंंगे, जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर सेंट्रेल इलेक्ट्रोरकैमिकल रिसर्च इंस्टीच्यूट, सीएसआईआर, इंडिया के सीनियर साइंटिस्ट एवं प्रोफेसर डॉ. सुब्रह्मनयम बासुदेवन होंगे। इस मौके पर लिंग्याज विद्यापीठ के 400 से अधिक एलुमनाई-विभिन्न डिप्लोमा, स्नातक तथा डॉक्टरेट की अपनी उपाधि ग्रहण करेंगे। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उतीर्ण प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कूत भी किया जाएगा। समारोह की पूर्ण अध्यक्षता विद्यापीठ की रजिस्ट्रार सीमा बुशरा द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान विद्यापीठ प्रबंधन समिति समेत अन्य सदस्य एवं अभिभावक भी उपस्थित रहेंगे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY