बीजेपी सरकार ने सरदार पटेल को बना दिया दुनिया में सबसे ऊंचा : राजेश नागर

0
817

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 31 अक्टूबर। ग्रेटर फरीदाबाद में साईं धाम ट्रस्ट में आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती कार्यक्रम में बीजेपी नेता राजेश नागर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर समाजसेवा में सराहनीय योगदान देने वाले कई समाजसेवी को सम्मानित किया गया। राजेश नागर ने इस मौके पर कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को जोडऩे का काम किया इसलिए उन्हें लौह पुरुष और भारत निर्माता कहा जाता है। राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी पर सबसे पहला अधिकार सरदार वल्लभ भाई पटेल का था लेकिन उन्हें सत्ता का कोई मोह नहीं था इसलिए उन्होंने महात्मा गांधी के निर्णय को स्वीकार किया और देश को एकजुट करने के लिए काम किया। राजेश नागर ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को एकजुट किया तो अब सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि उनके सपनों के भारत का निर्माण करें। राजेश नागर ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रयासों से भारत पर राज करने वाले कांग्रेस के नेताओं ने ऐसे महापुरुष को भुला दिया और आज बीजेपी सरकार ने सरदार पटेल को उनके कद के मुताबिक गुजरात में सबसे ऊंची प्रतिमा बनाकर सम्मान देने का काम किया है। राजेश नागर ने कहा कि बीजेपी सरकार महापुरुषों को सम्मान देने के साथ-साथ 2022 तक शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में न्यू इंडिया के निर्माण के लिए सभी नागरिकों को योगदान देना चाहिए।

इस मौके पर मोतीलाल गुप्ता, जेपी गुप्ता, डॉक्टर सतीश आहूजा, डॉ एमपी सिंह, डीएन कथूरिया, आरडी शर्मा, रेखा शर्मा, मनीष अग्रवाल, हरीशचंद आजाद, सीमा शर्मा, महेश, तिलक राज शर्मा और मीनू शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY