राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 13 करोड रुपए की लागत से चार मार्गीय बनाए जाने वाले पुल का शिलान्यास किया.

0
742

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद ,27 अक्टूबर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार ने आज चंदवाली गांव मे बल्लमगढ़, छायसा, मोहना मार्ग पर आगरा नहर के उपर में लगभग 13 करोड रुपए की लागत से चार मार्गीय बनाए जाने वाले पुल का शिलान्यास किया।  उन्होंने बताया कि यह कार्य आगामी 8 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने  कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे प्रदेश में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाये उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जब से देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से चारों तरफ विकास त्रीव गति से हो रहे हैं उन्होंने कहा कि इस पुल के बन जाने से यहां के दर्जनों गांवों को फायदा होगा । इस अवसर पर उनके  साथ  बल्लमगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा,  विधायक टेकचंद शर्मा , हरियाणा लेबर फेडरेशन बोर्ड के चेयरमैन सुरेन्द्र तेवतिया, जिला महामंत्री सोहनपाल छोकर , पृथला से भाजपा के प्रत्याशी नयनपाल रावत ,बलदेव अलावलपुर , सुखबीर मलेरना, बलदेव डागर, लधियापुर के सरपंच रईस खान,पनेहरा कला के सरपंच मनोज , जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह के अलावा पीडब्ल्यूडी के एक्शन राहुल  व  अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY