राम मंदिर बनवाना हर हिन्दू के लिए जीवन मरण का प्र्शन है – स्वामी चक्रपाणि महाराज

0
1083

TODAY EXPRESS NEWS : राम मंदिर बनाने के मुद्दे को लेकर आज अखिल भारत हिन्दू महासभा  के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज के नेतृत्व में दिल्ली से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत की गयी. यह यात्रा बदरपुर बार्डर होते हुए प्रथम पड़ाव फरीदाबाद के नेशनल हाइवे पर मिलान वाटिका होटल के पास पहुंची। जहाँ  हिन्दू महासभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा और सैकड़ो कार्यकर्ताओ और समाजसेवियों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सैकड़ो गाड़ियों का काफिला स्वामी चक्रपाणि महाराज की ” हिन्दू स्वाभिमान यात्रा ” के काफिले में शामिल रहा. यह यात्रा फरीदाबाद से निकलकर पलवल के  बंचारी गांव से होते हुए , कोसी, वृंदावन, मथुरा, आगरा, इटावा से लखनऊ होते हुए लखनऊ से 14 अक्टूबर को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे ।  जहाँ श्री राम मंदिर को लेकर एक बड़ी महासभा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर विधायक नागेंद्र भड़ाना , बल्लभगढ़ विधायक के भाई टीपरचंद शर्मा  , सुरेंदर शर्मा बबली , अनिता शर्मा , प्रदेश प्रवक्ता उमेश कुंडू , प्रदेश संयोजक , लोधी जगविजय वर्मा , लोधी समाज से लखन वर्मा , संजीव कुशवाहा , मनीष शर्मा , राजू बेदी , चित्रा शर्मा आदि समाजसेवी मौजूद रहे.

अखिल भारत हिन्दू महासभा के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा ने बताया की ” हिन्दू स्वाभिमान यात्रा ” इससे पहले कर्नाटक और तमिलनाडु में निकाली थी वहीँ अब यह यात्रा दिल्ली से शुरू करके फरीदाबाद होते हुए आयोध्या पहुंचेगी जहाँ स्वामी चक्रपाणि महाराज के नेतृत्व में राम मंदिर को बनवाने के लिए सरकार और कोर्ट से अपील करेंगी। 
फरीदाबाद पहुंचे अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की जैसा की सब लोग जानते है की राम मंदिर को बनाने के मुद्दे के बारे में सब जानते है की राम मंदिर का केस अखिल भारत हिन्दू महासभा के द्वारा सुप्रीम कोर्ट लड़ा जा रहा है जिसके लिए आज हरियाणा की धरती  फरीदाबाद से वह  ” हिन्दू स्वाभिमान यात्रा ”  की शुरुआत कर रहे है क्योकि राम मंदिर मुद्दे को लेकर फरीदाबाद की टीम लम्बे समय से काफी अच्छा काम कर रही है जिसका नेतृत्व हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा कर रहे है वह उनका और सभी लोगो का इस यात्रा में शामिल होने पर धन्यवाद करते है.  उन्होंने बताया की हरियाणा से शुरू होकर यह यात्रा कर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से होते हुए आयोध्या पहुंचेंगे जहाँ सबसे पहले शिलापूजन किया जाएगा। जिसमे बाबर के वंशज भी शिरकत करेंगे और शिलापूजन भी वह करवाएंगे। राम मंदिर ज़रूर बनेगा क्योंकि राम मंदिर बनवाने के लिए हिन्दू ही नहीं मुस्लिम भाई भी सहयोग कर रहे है. इसलिए वह सरकार से मांग करते है की जल्द से जल्द कानून बनाकर राम मंदिर को बनवाने का काम शुरू किया जाए. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा की सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राम मंदिर बनवाने के लिए यात्रा निकालने के लिए मना नहीं किया है और वह भी कोर्ट की इजाजत के बिना वहां कोई निर्माण करने के लिए नहीं जा रहे है बल्कि वह वहां पर पूजन करके श्रीराम जी के दर्शन करेंगे और उसके बाद एक महासभा करके राम मंदिर को बनवाने के लिए नयी योजनाए तैयार करेंगे। उन्होंने कहा की मंदिर को बनवाने का उनका संकल्प है इसलिए यह यात्रा निकाली जा रही है और हजारो लोगो का समर्थन उन्हें मिल रहा है.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY