सराहनीय पहल – गांववासियो ने खायी कसम ” ना तो पराली जलाएंगे और ना ही किसी को जलाने देंगे “

0
1144

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद के भूपानी गावं में  ” कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ”  की तरफ से किसानो को पराली न जलाने के लिए  कैम्प लगाकर जागरूक किया गया वहीँ किसानो से सामूहिक रूप से कसम भी खिलवाई गयी की वह आज से पराली न तो जलाएंगे और न ही किसी को जलाने देंगे। कैम्प में ग्रामीण किसानो को जागरूक करने आये ” कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ”  के अधिकारी डा आनंद प्रकाश ने बताया की फसल अवशेष प्रबंधन के तहत आज विभाग द्वारा एक जागरूकता कैम्प लगवाया गया है उन्होंने बताया की यह दूसरे फेस का कैम्प है जबकि इससे पहले भी जिले में 33 गावो में इस कैम्प का आयोजन पहले किया जा चुका है. वहीँ इस बार कुल 16 गावो में यह कैम्प लगाए जा रहे है उन्होंने बताया की यह गांव बेहद ही संवेदनशील गांव है क्योंकि इन्ही गावो में पराली जलाने के मामले सबसे जायदा सामने आते है. तो ऐसे ही संवेदनशील गावो में जागरूकता कैम्पो का आयोजन किया जा रहा है और किसान भाइयो को समझाया जा रहा है की यदि आप पराली नहीं जलाते हो तो आपको उसके कई तरह के फायदे होते है. जहाँ एक तरफ पर्यावरण शुद्ध रहता है वहीँ आग लगाने के कारण खेत खराब हो जाते है जिसके चलते खेतो की जमीन की उर्वरक शक्ति ख़तम हो जाती है. उन्होंने बताया की पराली को नष्ट करने वाली मशीनों पर सरकार ने विशेष छूट भी दी हुई है जिसके बारे में किसानो को डिटेल में जानकारी उनके विभाग के द्वारा दी जा रही है और जागरूकता के अगले फेज में कैम्प के माध्यम से उन मशीनों का डेमो भी किसानो को दिखाया जाएगा जिसमे यह बताया जाएगा की कैसे पराली को बिना जलाये नष्ट किया जा सकता है.

वहीँ गांव भूपानी के किसान एवं सरपंच संजय ने बताया की आज उनके गांव में  ” कृषि एवं किसान कल्याण विभाग “  की तरफ से ख़ास कैम्प लगाया गया जिसमे उन्हें बताया गया की उन्हें पराली न जलाने के लिए जागरूक किया वहीँ उन्होंने और उनके गांववासियो ने सामूहिक रूप से कसम खायी है की वह ना तो पराली जलाएंगे और ना ही किसी को पराली जलाने देंगे। उन्होंने बताया की विभाग के द्वारा ऐसे जागरूकता शिविर समय समय पर लगाय जा रहे है जिसमे वह बढ़चढ़कर भाग लेते है.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY