TODAY EXPRESS NEWS : खेडी गुजरान कालेज की टीम ने कालेज कैम्पस के अन्दर पौधारोपण कार्यकर्म किया जिसमे टीम ने फलदार और छांयादार पौधे लगाये जिसमे दर्जनों छात्रों ने इस कार्यकर्म में भाग लिया! छात्रों ने बताया की पेड़ पौधे आज के समय में हमारे जीवन का अहम् हिस्सा बन चुके है पर्यावरण को शुद्ध करने में पेड़ पौधों का अहम योगदान है युवा आगाज संगठन के संयोजक जसवंत पंवार ने बताया की युवा आगाज संगठन शुरू से ही पर्यावरण के लिए काम करता आया है और समय समय पर अनेक कालेज और विभिन्न सरकारी संस्थानों पर पौधा रोपण का कार्यकर्म करता आया है इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए आज खेडी गुजरान कालेज में 20 फलदार और छांयादार पौधे लगाये गये ! इस मौके पर मुख्य रूप से विशाल राजपूत, मनीष वत्स , चन्दन, विक्रांत शर्मा , अमित सागर , अंश शर्मा , इन्द्रजीत , रोशन रावत , दीपाली , भारती , सोनिया , मनोज दिवाकर अनेक छात्र छात्रओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया !
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )