वेस्ट मेटीरियल में लगी आग से वातावरण हुआ दूषित – आय दिन एनजीटी एक्ट की उड़ाई जा रही है धज्जियां

0
1280

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद में एक बार फिर सेक्टर 75 की ग्रीन बेल्ट से खुले आम प्लास्टिक और रबड में आग लगाकर एनजीटी एक्ट की धज्जियां धुए के गुब्बार में उडती हुई नज़र आयी.  जहां किसी व्यक्ति ने प्लास्टिक और रबड जैसे वेस्ट मेटीरियल में आग दी  जिससे पूरा क्षेत्र धुआं – धुआं हो गया और लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई।  रोड से गुजर रहे जागरूक युवक अनुज भाटी ने प्रदूषण के इस नज़ारे को फोन से वीडियो में कैद कर लिया। वहीँ एक अन्य साथी की मदद से पुलिस और दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी.  जिसके बाद दमकल की गाडी मौके पर पहुंची और आग को बढ़ने से रोका। आग को बुझाने में करीब दो घंटे का समय लगा.  लेकिन धुए की गुब्बार के कारण वातावरण में इतना धुँआ था की लोगो को साँस लेने में दिक्कत होने लगी।  आपको बता दे की पिछले ही दिनों डब्ल्यूएचओ द्वारा एक रिपोर्ट में फरीदाबाद को विश्व में सबसे प्रदूषित शहरो की श्रेणी में दूसरे स्थान पर रखा था जिसके बाद से प्रदूषण की ऐसी तस्वीरें लगातार फरीदाबाद में देखने को मिल रही है. वही पर्यावरण प्रेमियों ने प्रदूषण विभाग को इसका दोषी करार दिया और कहा की प्रदूषण विभाग कुछ नहीं करता। वहीँ उनका कहना था की शहर में दो मंत्रियो के बावजूद उनकी नाक के नीचे आय दिन वेस्ट मेटीरियल में आग लगाकर वातावरण को प्रदूषित किया जा रहा है.

ANUJ BHATI

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY