कल से प्रदेश के 32 हजार सफाई कर्मचारी करेंगे तीन दिन की हड़ताल – प्रदेश में लगेंगे कूड़े के ढेर

0
1628

TODAY EXPRESS NEWS : अपनी मांगों के लेकर कल से प्रदेश में नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा पूरे प्रदेश में तीन दिन की हड़ताल की घोषणा कर दी गयी हैं जिसके चलते एकबार फिर से प्रदेश में गंदगी के ढेर लगने वाले हैं । इस हड़ताल को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने भी अपना समर्थन दिया है । नगरपालिका संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की बीजेपी ने जो वायदे 2014 के चुनावी घोषणा पत्र में किये थे उन्हें पूरा नही किया गया है जिसके चलते प्रदेश के 32 हज़ार कर्मचारी कल से तीन दिन की हड़ताल करेंगे । जबकि पिछली बार सफाई कर्मचारियी की हड़ताल के दौरान सरकार ने सभी मांगे लगभग मान ली थी इसके बावजूद सरकार ने अभी तक कुछ नही किया है इसलिये कल से तीन दिन की हड़ताल वह प्रदेश में करने जा रहे है । उनका कहना था कि आज डेंगू ओर मलेरिया का सीजन चल रहा है और बीमारिया फैल रही है ऐसे में गंदगी जमा होने से और बीमारिया फैलेगी जिसकी जिम्मेवार सरकार होगी ओर अगर सरकार ने तीन दिन की हड़ताल के दौरान गौर नही किया तो एकबार फिर से वह अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे । वही सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश महा सचिव सुभाष लाम्बा ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता छोडे ओर बातचीत की टेबल पर बैठ कर बात करे और लंबित मांगो को तुरंत पूरा करे ।आज बीमारी का मौसम है हम हड़ताल कर जनता को परेशान नही करना चाहते जबकि सरकार हमे बार बार वायदा खिलाफी करके हमे आंदोलन करने पर मजबूर कर रही है ।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY