लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर दीप भाटिया ने शिरकत की

0
1180

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद 2 अक्टूबर । आज गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती के अवसर  पर सेक्टर 12 के खेल परिसर में जिला खेल अधिकारी द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया.  जिसमे मानव अधिकार अय्योग के सदस्य व पूर्व कार्यकारी उपाध्यक्ष हरियाणा खेल परिषद श्री दीप भाटिया , अर्जुन अवार्डी भीम सिंह , सिटी मजिस्ट्रेट बलिना , खिलाड़ी श्वेता चौधरी पूर्व उप निदेशक सरकार तलवार , जिला खेल अधिकारी मैरी मसीह अधिवक्ता  दीपक बक्शी व  अनिक कोच व बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया। अतिथियों ने रैली को झंडा दिख कर शुरू करवाया।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY