सिद्वपीठ श्री हनुमान मंदिर के साथ बजरंग दशहरा और खुशरंग दशहरा कमेटी भी मनाएंगे दशहरा पर्व

0
959

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। सिद्वपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर एक के साथ अब बजरंग  दशहरा  कमेटी 1 जे ब्लाक और खुशरंग  दशहरा   कमेटी 2 बी ब्लाॅक भी इस बार रावण के पुतले बना रही है। पिछले तीन साल से हनुमान मंदिर को  दशहरा  पर्व मनाने के लिए अनुमति नहीं मिलने से इन संस्थाओं ने भी  दशहरा  पर्व मनाना और रावण बनाना छोड दिया था। बजरंग  दशहरा   कमेटी 1 जे ब्लाक के अध्यक्ष जितेंन्द्र बहल ने बताया कि पिछले तीन साल से हनुमान मंदिर रावण के पुतले का दहन नहीं कर रहा था। इसके चलते हमने भी पुतले नहीं बनाए। इस बार जब मंदिर में तैयारी शुरू कर दी है तो अब हम भी मंदिर के साथ मिलकर  दशहरा  मनाएंगे। बहल ने बताया कि दो साल पहले मंदिर और हमारी संस्था के पुतले को नगर निगम के कूडे. के डंपर में उठवाकर फिंकवाया था। ऐसे में आज भी रावण की आत्मा दशहरा  मैदान में भटक रही है। उसकी आत्मा की शांति के लिए जरूरी है कि उसके पुतले का दहन पूरे सम्मान के साथ होना चाहिए और इसके लिए हमने तैयारी शुरू कर दी है। खुशरंग  दशहरा  कमेटी 2बी ब्लाॅक के प्रधान इंद्र चावला ने कहाकि इस बार भी यदि प्रशासन ने कोई दखलंदाजी की तो वे  दशहरा  मैदान से अपने पुतले वापस ले आएंगे। मंदिर के प्रधान राजेश  भाटिया ने बताया कि  दशहरा  पर्व शहर की जनता मिलजुल कर मनाती है। मगर पिछले तीन साल से केंद्रीय राज्यमंत्री और विधायिका सीमा त्रिखा के अडंगे के चलते जनता का पैसा बर्बाद हो रहा है। विधायक सीमा त्रिखा और केंद्रीय राज्यमंत्री कृषणपाल  गुर्जर  दशहरा  पर्व में अडंगा लगा रहे हैं, इसके चलते हनुमान मंदिर पर्व नहीं मना रहा था। हर साल हम लोग तैयारी कर लेते थे और बाद में इनके दबाव के चलते प्रशासन हमारी अनुमति रदद कर देता था। उन्होंने कहाकि पिछले साल  दशहरा   मैदान के मंच से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद की जनता को आश्वाशन दिया था कि जो संस्था पिछले छह दशक से  दशहरा  मनाती आई है, वही संस्था आगे भी पर्व मनाएगी। ऐसे में मुख्यमंत्री के आश्वाशन के बाद हमने भी त्योहार की तैयारी शुरू कर दी है। हमारे साथ खुशरंग दशहरा कमेटी 2बी ब्लाॅक, श्री राम मंदिर 5एन और बजरंग दशहरा कमेटी 1 जे ब्लाॅक भी पुतला तैयार करवा रही है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY