TODAY EXPRESS NEWS : आज अरावली गोल्फ क्लब, फरीदाबाद में ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ की ’19 वीं वार्षिक साधारण सभा’ की एक बैठक ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
इस बैठक में इन निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की गई:
1 . दिनांक 12 से 14 अक्टूबर 2018 तक फरीदाबाद में ‘तीसरी चीफ मिनिस्टर्स ट्रॉफी हरियाणा प्रदेश किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता’ एवं ‘तीसरी हरियाणा प्रीमियर लीग प्रोफ़ेशनल किकबॉक्सिंग’ को करवाने पर विचार विमर्श किया गया.
2 . ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने विस्तार से वर्ष 2017-18 में संस्था द्वारा किये गए कार्यों को बताया.
3 . ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. ने ग्रामीण एवं जिला स्तर पर किकबॉक्सिंग खेल को बढ़ाने के लिए कहा और प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाडियों को सम्मानित भी किया जिनमें प्रमुख हैं:
1. मोनल कुकरेजा – स्वर्ण पदक – विश्व कप किकबॉक्सिंग रूस
2. पुलकित भरद्वाज – रजत पदक – विश्व कप किकबॉक्सिंग रूस
3. कुसुम – रजत पदक – सर्बियन ओपन कप – सर्बिआ
4. कुलदीप कुमार – प्रतिभागी – वर्ल्ड चैंपियनशिप – हंगरी
5. निकुंज धवन – प्रतिभागी – वर्ल्ड चैंपियनशिप – हंगरी
इस अवसर पर ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संरक्षक श्री सतीश पराशर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आनंद मेहता, श्री राज कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री पवन अग्रवाल, श्री अजय अदलखा, श्री अरुण बजाज, संयुक्त सचिव श्री अनिल गुप्ता, श्री पवन कुमार नागपाल, कोषाध्यक्ष श्री विकास अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य श्री तरुण कुमार गुप्ता, श्री एस. एन. बंसल, श्री अशोक चौधरी, श्री पवन जाखड़, श्री प्रमोद टिबरेवाल, श्री अशोक गोयल, श्री आर. पी. सिंह, श्री वीरभान शर्मा, श्री अजय अग्रवाल, श्री अशोक जोशी, श्री दीपक टांटिया उपस्थित थे.
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )
CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com