अंकुर और श्रेयसी ने बढ़ाया मानव रचना का मान, अर्जुन अवॉर्ड किया अपने नाम

0
5983

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 26 सितंबर: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के दो छात्रों को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया है। एमबीए के छात्र अंकुर मित्तल और श्रेयसी सिंह को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। निशानेबाज अंकुर मित्तल ने हाल ही में आईएसएसएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल कर करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। इससे पहले अंकुर ने गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में कांस्य पदक अपने नाम किया था। श्रेयसी सिंह को भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड से सम्‍मानित किया। आपको बता दें, श्रेयसी ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड अपने नाम किया था। अंकुर और श्रेयसी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डबल ट्रैप इवेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व करती आ रहे हैं।  मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, हमें बहुत खुशी है छात्रों को देश के प्रतिष्ठित अवॉर्ड में से एक अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। हम उम्मीद करते हैं आने वाले खेलों में भी दोनों छात्र जीत का परचम लहराएंगे और देश की झोली मेडल्स से भर देंगे।

मानव रचना परिवार की ओर से अंकुर और श्रेयसी को ढेर सारी बधाई।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY