चार युवको ने युवती से उसके दोस्त के सामने की हैवानियत की हद पार

0
907

TODAY EXPRESS NEWS : हरियाणा की टॉपर युवती  के साथ हुए गैंग रेप के मामले की आग अभी शांत भी नहीं हुई है की फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में चार युवकों ने एक युवती और उसके दोस्त के साथ पहले मारपीट की फिर दोनों को बंधक बना युवती के साथ सभी चारो युवकों ने युवती के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया और उन्हें मौके पर छोड़कर फरार हो गए इसकी सूचना युवती ने झाड़ियों से निकले के बाद युवक युवती ने पुलिस को घटना की सुचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और  युवती  बयान पर चारो आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा और पीड़िता का  मैडिकल जांच करवा कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहाँ पीड़िता ने अपने बयान दर्ज करवाए है।  प्रदेश में लगातार हो रही रेप और गैंग रेप की वारदातों से जहाँ आम आदमी भय के साये में जीवन जी रहा है वहीँ बीते दिनों हरियाणा की टॉपर बेटी ने जहाँ पढ़ाई में पुरे प्रदेश का नाम देश में रोशन किया था वहीँ कुछ घृणित मानसिकता के युवकों ने पुरे प्रदेश का नाम मिटटी में मिला दिया लोगो का दिल घटना को सुनकर थर्रा गया था वहीँ अब फरीदाबाद को भी कुछ ऐसी ही कुंठित सोच के युवाओ ने कलंकित कर के रख दिया है। मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ का है जहाँ पर देर साम एक युवक और युवती घूमने के लिए आगरा कैनाल की बनी पटरियों पर टहल रहे थे की तभी चार युवकों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट -शुरू कर दी और फिर उन्हें चारो युवकों बन्धक बना लिया जिसके बाद सभी चारो युवकों ने युवती के साथ बारी -बारी गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया और फिर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद दोनों किसी तरह नहर की पटरियों के किनारे बनी झाड़ियों से बाहर आये और फिर घटना की सुचना पुलिस को दी। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और दोनों को अपने संरक्षण में लेकर थाने आई और पीड़िता के बयान पर चारो आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप का मामला दर्ज कर लिया। जिसके बाद पुलिस अआरोपियों की तलाश में जुट गई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद भले ही पुलिस एक आरोपी को पकड़ने का दवा कर रही है लेकिन इस घटना से ये भी साफ हो गया है की आरोपियों में फरीदाबाद पुलिस और कानून का कोई भय नहीं है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY