सेंटर फॉर साइट मैनेजमेंट के द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय मे लगाया गया नेत्र जांच शिविर

0
983

TODAY EXPRESS NEWS :  पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21C मे, आज 13/9/18 को सेन्टर फ़ॉर साइट, फरीदाबाद के सहयोग से वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ द्वारा नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।  नेत्र जांच मे डीसीपी मुख्यालय  विक्रम कपूर सहित करीब पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात 124 पुलिस पुलिसकर्मियों ने नेत्र जांच का लाभ लिया।  पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नेत्र जांच वरिष्ठ डॉक्टर गजेंद्र के द्वारा की गई। नेत्र जांच में 4 पुलिसकर्मियों को मोतियाबिंद, और 2 को रेटिना बीमारी पाई गई व कुछ अन्य का सामान्य समस्याओं का भी पता चला।  डॉ द्वारा सलाह दी गई की, 8 घंटे की नींद, हर 6 महीने में नेत्र जाँच, शुगर कंट्रोल ( शुगर के कारण रेटिना प्रभावित होता है) जांच अवश्य कराएं।  साथ ही उन्होंने कहा कि बिना डॉ की सलाह के कोई भी ड्राप आँखों मे ना डाले।  पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो ने सेंटर फॉर साइट के डॉक्टर गजेंद्र ,मार्केटिंग मैनेजर अजय कुमार ,अखिलेश और रवि का पुलिस आयुक्त कार्यालय में नेत्र जांच शिविर लगाने के लिए धन्यवाद किया।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY