तेरा मोबाइल 30 हजार का है अगर वापिस चाहिए तो पांच हजार देने होंगे : बदमाश फतेहपुर चंदीला

0
1751

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद इन दिनों  रेप, हत्या ,चोरी ,स्नैचिंग और लूट जैसी  वारदातों के चलते पहले ही काफी सुर्ख़ियों में है, और  आये दिन नई – नई वारदातों को अंजाम  देकर बदमाश फरीदाबाद पुलिस ठेंगा दिखा रहे है। इससे साफ पता चलता है की फरीदाबाद पुलिस का खौफ बदमाशों के मन से बिलकुल खत्म हो चूका है ,ये अंदाजा इस बात से लगाया जा सक्ता है की उन्होंने अब शहर के वरिष्ठ पत्रकार को ही अपना निशाना बनाने लगे है।बीते 21 अगस्त को  बदमाशों ने पत्रकार की जेब से उनका मोबाइल फोन चुरा लिया और फोन वापस करने के बदले उनसे  5000/ हजार रूपये की फिरौती की डिमांड कर डाली।जब उन्होंने इस बात की शिकायत स्थानीय पुलिस से की तो उन्होंने -एक थाने से दूसरे थाने  के चक्कर कर उन्हें ही रफूचक्कर कर दिया।  लेकिन अब बदमाश द्वारा पत्रकार से फिरौती मांगने का ऑडियो शहर में वायरल हो रहा है जो लगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इस मामले को लेकर जब प्रेस क्लब फरीदाबाद के पदाधिकारी और मेंबर्स जब पुलिस कमिश्नर से मिले तो उन्होंने तुरंत इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौप दिया और आश्वासन दिया की सम्बंधित थाना के खिलाफ भी वह सख्त कार्यवाही करेंगे जिन्होंने शिकायत मिलने के बाद मामले को दर्ज नहीं किया।   गौरतलब है की घटना फरीदाबाद के फतेहपुर चंदीला गाँव की सब्जी मंडी की बीते 21 अगस्त की  है जहाँ पत्रकार और उनका दोस्त दोनों घर के लिए सब्जी खरीदने गए थे और जब खरीदारी करने के बाद वह घर पहुंचे तब उन्हें  इस बात का पता चला की उनका किसी ने मोबाइल चुराए लिया है। तब उन्होंने अपने खोए  हुए फोन पर फोन मिलाया जो किसी अनजान युवक ने उठाया और उनसे फोन की ऐवज में 5000/ हाजरा रूपये लेकर अकेले आकर अपना फोन उसके द्वारा बताये पते पर आकर ले जाने के लिए कहा । इतना ही नहीं उसने पुलिस और किसी और को बताने पर धमकी दी की वह  फतेहपुर चंदीला का गुर्जर है यदि किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा और फोन चाहिए तो इसकी  कीमत चुकानी होगी ,जिसके बाद वरिष्ठ पत्रकार के दोस्त कमलाकांत शर्मा देर रात बदमाशों के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर गए और 4000 / रूपये देकर उनका मोबाइल फोन लेकर वापस आये। वहीँ  पीड़ित पत्रकार ने बताया की इसी बीच उनकी गाडी का भी लॉक तोड़कर चुराने का प्रयास किया गया।   जब चोरो ने मोबाइल चोरी किया और उसके बाद मोबाइल के एवज में पत्रकार से पांच हजार रूपये की फिरौती मांगी गयी तो चोरो ने चोरी किये हुए फोन से ही जब फिरौती मांगी तब उनकी साड़ी बातें मोबाइल के रिकॉर्डर में सेव हो चुकी थी आडियो में साफ़ साफ़ सुनाई दे रहा है की बदमाश पीड़ित पत्रकार जगन्नाथ गौतम को किस कदर धमाका रहा  है और फिरौती की डिमांड कर रहा  है  बदमाश उनसे फोन की ऐवज में 5000 रूपये की डिमांड करता है और 10 मिनट में रुपयों का इंतजाम कर मोबाइल ले जाने की बात कहता है। लेकिन इसी दौरान उनकी गाडी खराब हो जाती है और पीड़ित जगन्नाथ गौतम अपनी गाड़ी के पास ही रुक जाते है और उनका दोस्त  कमलकांत शर्मा बदमाशों से फोन लेने के लिए चल देते है. फिर देखिये बदमाश उसने  किस अंदाज में बात कर रहा है मानो पुलिस और कानून उसकी जेब में हो और उसे किसी बात का कोई भय ही न हो। बदमाशों ने उन्हें  फरीदाबाद के गाँव फतेहपुर चंदीला में पूरी रैकी करते हुए देर रात को बुलाया और उनसे 4000 रूपये लेने के बाद ही फोन लौटाया। जिसके बाद वह वहां से वापस लौट आये। घटना के बाद पीड़ित पत्रकार पहले तो  उसी गाँव के पार्षद के पास गए और उनसे अपनी आपबीती बताई जिसके बाद पार्षद ने  उन्हें न्याय दिलाने का आश्वाशन देते हुए कुछ दिन का समय मांगा।  लेकिन जब पार्षद ने हाँथ खड़े कर दिए तब पीड़ित पत्रकार ने अपने साथियों के बीच आज एक बैठक की  और फिर सभी पत्रकार फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर से मिले जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने उनके केस  की जाँच सीआईए (क्राइम ब्रान्च ) को सोप दी और आश्वासन दिया की जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।  वहीँ इस मामले में प्रेस क्लब फरीदाबाद के संरक्षक सुभाष शर्मा ने कहा की शहर के एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ हुई इस घटना के साथ – साथ वह पुलिसिया कार्यवाही की भी  घोर निंदा करते है ,जब एक पत्रकार के साथ पुलिस ऐसा व्यवहार कर सकती है तो आम आदमियों के साथ पुलिस का कैसा व्यवहार होगा। उन्होंने बताया की इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से सीधी शिकायत की है जिसपर पुलिस कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस केस को क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया है वहीँ पुलिस द्वारा मामला दर्ज न करने पर सम्बंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की बात भी कही है.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY