इनरव्हील क्लब द्वारा जन्माष्टमी का त्यौहार अलग ही अंदाज में मनाया गया

0
1412

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 31 अगस्त: इनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन द्वारा जन्माष्टमी के त्यौहार को एक अलग ही अंदाज में मनाया गया। सेक्टर-11के सांझा चूल्हा होटल में मनाए गए इस कार्यक्रम में नंद नगरी मथुरा से विशेष तौर पर बुलाई गई डांस मंडली द्वारा प्रस्तुत कृष्ण डांस आदि प्रोग्राम विशेष आकर्षण का केंद्र थे। प्रोग्राम में फूलों से सजाए गए कृष्ण झूले पर भगवान राधा-कृष्ण की झांकी एक अलग ही मनमोहक दृश्य पेश कर रही थी। क्लब मेंबर्स ने अलग-अलग अंदाज में सेल्फी लेकर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया वहीं वंदना गांधी, अर्चना गर्ग, रजनी गोयल, निधि गुप्ता, संदीपिका, सुमन गोयल, शालू गोयल, शैली गोयल आदि ने सोलो और ग्रुप डांस में अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुति देकर जमकर तालियां बटोरी।

क्लब मेंबर्स मंजू गुप्ता, अंजू गुप्ता, सुमन गोयल, दीप्ति सूद, पुनीता गुप्ता, मंजू गोयल, शालू गोयल की ऑगनाईजिंग टीम द्वारा इस प्रोग्राम में कई तरह की गे स भी रखी गई थी जिसका सभी ने आनंद लिया। प्रोग्राम में क्लब मेंबर्स ने अपने-अपने डांस की शानदार प्रस्तुति भी थी। कार्यक्रम परिसर में पॉलीथीन मुक्त भारत का संदेश देने के उद्देश्य से अपरिपक्व महिलाओं द्वारा बनाये गए कपड़ों की बैगों का एक स्टॉल भी लगाया गया जिसकी सभी ने सराहना की।

इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की प्रधान मीनाक्षी जैन ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों तथा अब तक किये गए प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया और आगे किये जाने वाले प्रोजेक्ट्स की जानकारी देते हुए प्रोग्राम में अपनी.अपनी परफॉर्मेंस देने वाले मेंबर्स की अवाड्र्स देकर स मानित भी किया। इस पूरे कार्यक्रम को ऑगनाईजिंग टीम ने इस तरह तैयार किया था कि कोई भी इसकी तारीफ किये बिना नही रहा।

जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित किये गए इस प्रोग्राम में इनरव्हील क्लब की निवर्तमान प्रधान नैंसी बब्बर, शैली गोयल, सुनीता सिंह, साधना गुप्ता, संगीता गुप्ता, सरोज जैन, मंजू सर्राफ, रीना परमार, ऋचा गुप्ता, वंदना गांधी, रजनी गोयल, अर्चना गर्ग, ममता गुप्ता, तरुणा अग्रवाल, संदीपिका, सीमा गुप्ता, संजना गर्ग, मुक्ता जैन आदि 43 मेंबर्स ने शिरकत कर कार्यक्रम में समां बांध दिया।

 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY