फोर्टिस हस्पताल की प्रेसवार्ता में गए पत्रकार की गाडी का टायर मिलेनियम होटल की पार्किंग से हुआ चोरी !

0
1085

TODAY EXPRESS NEWS : ब्रेकिंग

1- फोर्टिस अस्पताल की प्रेस वार्ता में गए पत्रकार की गाडी का टायर हुआ चोरी

2- देर शाम को  एनआईटी के होटल मिलेनियम में फोर्टिस हस्पताल द्वारा आयोजित की गयी थी प्रेसवार्ता

3 – पत्रकारवार्ता खत्म होने के बाद जब पत्रकार सचिन हुड्डा पार्किंग स्थल पर पंहुचा तो उसने देखा की उसकी गाडी का टायर गायब है
4 – हालांकि पाश  इलाके में चोरी की यह कोई पहली वारदात नहीं है
5 – इससे पहले भी कई चोरी  वारदाते होती रही है
6 – लेकिन जिले में इस तरह की वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही
7 – वही नीलम – बाटा रोड  सबसे व्यस्तम रोड में से एक रोड मानी जाती है जहाँ ट्रेफिक 48 घंटे चलता रहता है
 8 – हर हफ्ते क्राइमब्रांच पुलिस टीम द्वारा कई चोर गिरोह के पकडे जाने की बात कही जाती है
9 – लेकिन आज इस तरह की वारदात होने से सवाल खड़े होते है की आखिर जब चोर गिरोह पकडे जाते है तो इस तरह की वारदाते क्यों घटित होती है ???
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )

CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY