FARIDABAD : केनाज डाॅस आॅफ सोल द्वारा आयोजित ” सूपर डांसर आॅफ फरीदाबाद सीजन वन ” रहा सुपर हिट !

0
2283

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा )  दा पैलेस सैक्टर 21डी के सामने केनाज डाॅस आॅफ सोल के द्वारा सोलो डांस चैम्पीयनशिप सूपर डांसर आॅफ फरीदाबाद सीजन वन 2017 का आयोजन किया गया.  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनट मिनिस्टर विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल ने आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई  और । जज के रूप में ” झलक दिखलाजा ” की विनर कोरियोग्राफर शम्पा गोपी कृष्ण थी। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि अमन गोयल व जज शम्पा जी के द्वारा दीप प्रज्वलन करके हुई। केनाज डाॅस आॅफ सोल के बच्चों ने नृत्य व जमनास्टिक द्वारा कार्यक्रम का आरम्भ किया जिसे मौजूद सभी दर्शको ने सराहा।

कार्यक्रम दो वर्गों में विभाजित था जूनियर वर्ग 5 से 10 वर्ष व सीनियर 11 से 15 वर्ष के बच्चों थे जिनका चयन आडिशन के माध्यम से हुआ था दोनों वर्गों से दस-दस बच्चों को फाइनल के लिए चयनित किया गया था। 

जूनियर वर्ग में प्रथ स्थान पर वैभव अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर चैरी खन्ना व तृतीय स्थान पर गर्व सिंघल व सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रिया शर्मा, द्वितीय स्थान पर नव्या अरोड़ा व तृतीया स्थान दीक्षा वैध रहीं।

विजेताओं को सुपर डाॅसर आॅफ फरीदाबाद की ट्राफी व नकद राशि में प्रथम विजेता को 11 हजार , द्वितीय पुरस्कार 7100/- व तृतीय पुरस्कार 5100/- रूपये दिये गए। इस कार्यक्रम में स्पाँसर सहयोगी एनजीएफ काॅलेज, सफाय ट्रेवल इनफिनिटी एडवरटाईजिंग एजेंसी, लाइव इवेंट, जैमटैक पावर कंट्रोल, एल जी साॅफ्ट विजन, स्कूटलाईट, इनफिनिटी ब्यूटी स्टूडियो , बाला जी रबर एण्ड केमिकल व द पैलेस थे।

इन सब स्पाॅसर्स का श्री संजय मिश्रा व कशीना ऋर्षि ने धन्यवाद कर टाॅकन आॅफ थैल्स भेंट किया। श्री संजय मिश्रा ने इस कार्यक्रम को अपना पूरा सहयोग देकर सफल बनाया।

मुख्य अतिथि अमन गोयल  ने केबिनेट मंत्री गोयल की ओर से 50,000/- रूपये की राशि केनाज डाॅस आॅफ सोल के द्वारा आयोजित चैपियंन शिप सुपर डाॅंसर आॅफ फरीदाबाद को सहयोग देने की घोषणा की व कार्यक्रम की सराहना करते हुए संजय मिश्रा व केनाज डांस आॅफ सोल के सभी टीम मैम्बर्स निर्देशिका कशीना ऋषि हैड काॅर्डीनेटर रेणु ठक्कर, जम्नास्टिक हैड सुनीता राठी को असिस्टेंस गरिमा बोहरा, हिजा सिंह, क्रीऐटिव डायरेक्टर संदीप सलारिया कथक गुरू सुब्रोतो देबू सहित सभी वालिन्टीयर्स जो केनाज डांस आॅफ सोल के बच्चे थे उनको प्रोत्साहित किया गया और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की उम्मीद जाहिर की । सीजन 1 की अपार सफलता के बाद केनाज डांस आॅफ सोल ने सोलो डांस चैम्पीयन शिप सुपर डांसर आॅफ फरीदाबाद सीजन-2 जून 2018 में आयोजित करने का निर्णय लिया। 

कार्यक्रम की समाप्ति केनाज डांस आॅफ सोल की केनाजियंस ने महिला शक्ति पर नृत्य प्रस्तुत करके दर्शको का मन मोह लिया।

 

खबरे शेयर करने के लिए संपर्क : 9716316892 , 9953753769

ईमेल : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY