TODAY EXPRESS NEWS : जिला रेड क्रॉस सचिव श्री बी बी कथूरिया के निर्देशानुसार स्वाधीनता दिवस पर डी टी ओ, ब्रिगेड अधिकारियों और ब्रिगेड मेंबर्स के सौजन्य से सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड व रेड क्रॉस द्वारा फर्स्ट एड पोस्ट लगाई गई। डी टी ओ ईशान कौशिक, सरॉय ख्वाजा के सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड अधिकारी रविन्दर कुमार मनचन्दा, ब्रिगेड अधिकारी दर्शन भाटिया व अरविंद शर्मा और सरॉय ख्वाजा सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड तथा जूनियर रेड क्रॉस के सदस्यों ने मिल कर प्राथमिक चिकित्सा की पोस्ट का संचालन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और परेड के लिए आये कुछ बच्चों और अन्य सदस्यों को अत्याधिक धूप व गर्मी की वजह से जब कोई परेशानी हुई तो उन्हें फर्स्ट एड उपलब्ध करवाई गई। प्राथमिक चिकित्सा का मूल उद्देश्य यही है कि आपातकाल स्थिति में उपलब्ध संसाधनों से घायल अथवा रोगी को डॉक्टर के आने से पहले तक अथवा चिकित्सालय पहुचाये जाने तक तुरंत सहायता दी जाए ताकि घायल अथवा रोगी के बहुमूल्य जीवन मि रक्षा की जा सके। जिला रेड क्रॉस सचिव श्री बी बी कथूरिया ने प्राथमिक चिकित्सा की पोस्ट पर सेवाएं देने के लिए ब्रिगेड अधिकारी रविन्दर कुमार मनचन्दा, ब्रिगेड अधिकारी दर्शन भाटिया व अरविंद शर्मा और सरॉय ख्वाजा सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड तथा जूनियर रेड क्रॉस के सदस्यों एवं ईशान कौशिक सहित पूरी टफ क्रॉस टीम की सराहना की।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )