FARIDABAD : हरियाणा दसवीं बोर्ड कक्षा के रिजल्ट खराब आने का कारण हरियाणा शिक्षा बोर्ड की लापरवाही है – गुलबीर सिंह – अध्यक्ष मानव अधिकार संरक्षण संघ !

0
1785

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) मानव अधिकार संरक्षण संघ के डिस्ट्रिक फरीदाबाद से अध्यक्ष गुलबीर सिंह ने गुरुवार की शाम बल्लभगढ़ सिटी पार्क से मैन मार्कीट होकर आंबेडकर चौक तक एक विरोध प्रदर्शन निकाला। इस रैली का उद्देश्य था की हाल ही में हरियाणा दसवीं बोर्ड कक्षा के जो रिजल्ट आये है उसमे जायदातर बच्चे फेल हुए है. प्रदर्शनकारियो का आरोप है की बच्चो के पेपर्स सही से चेक नहीं किये गए है इसी कारण बच्चो के नंबर नहीं आये है. प्रदर्शनकारियो ने मांग की – कि यह बच्चे समाज का भविष्य है यदि शिक्षा विभाग इनके साथ बेइंसाफी करेगा तो ये बच्चे आने वाले समय पर गलत रास्तो पर जा सकते है. इसलिए उन्होंने शिक्षा विभाग से अपील की – कि हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा दसवीं के बच्चो के पेपर्स दोबारा से चैक करवाए जाए ताकि बच्चो और देश का भविष्य अन्धकार में ना जाए. वहीँ दसवीं के छात्र – छात्राओं ने बताया की उन्होंने बड़ी मेहनत से अपना पेपर दिया था लेकिन हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा लापरवाही से पेपर्स चेक करने की वजह से वह सब फेल हो गए है या किसी की कम्पार्टमेंट आ गयी है छात्रों ने मीडिया के द्वारा अपील की – कि हरियाणा बोर्ड उनके पेपर्स दोबारा से चैक करवाए। इस मौके पर विभिन्न संगठनों के सदस्य मौजूद रहे. जिनमे संजय अरोड़ा , इकबाल खान , ओम  प्रकाश , गिरधारी , विकास सहित अन्य स्थानीय वरिष्ठ समाजसेवी मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY