लघु उद्योग भारतीय महिला उद्यमी सम्मेलन हरियाणा प्रदेश की संयोजक रेनू भाटिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया

0
2030

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। लघु उद्योग भारतीय महिला उद्यमियों का एक सम्मेलन हरियाणा प्रदेश की संयोजक श्रीमती रेनू भाटिया के नेतृत्व में फरीदाबाद स्थित होटल डिलाईट में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का उदघाटन लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महामंत्री श्री गोविन्द लेले ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव श्रीमती अंजु बजाज, प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरूण बजाज, जिला अध्यक्ष रवि खत्री, जिला महामंत्री राकेश गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।  इस सम्मेलन में लगभग 40 महिलाओं ने अपने अपने उद्योगो में बनने वाले प्रोडक्टो की प्रदर्शनी लगायी जिनमें मुख्य रूप से करनाल, रेवाडी, रोहतक, पलवल, फरीदाबाद व गुडगांवा की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर महिलाओं को काम के दौरान सुरक्षा एवं कानूनी जानकारी देते हुए श्रीमती अनुजा कपूर ने कहा कि महिलाएं अपने आपको मजबूत बनाये और हर समस्या का समाधान स्वयं करे ताकि सामने वाला उन्हें कमजोर ना समझे उन्होंने महिलाओं को सुरक्षा व अपराध से बचने के उपाय भी बताये।

इस मौके पर श्रीमती रेनू भाटिया नेे अपने अपने क्षेत्र में निपुण महिला उद्यमियों का स्वागत एवं आभार जताया और महिलाओ के उद्योगो को ओर अधिक बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय बैंकों से किस प्रकार सहयोग मिलें की जानकारी दी। उन्होंने बैकों से बिना ब्याज एवं गारंटी के लोन कैसे मिलें के बारे में विस्तृत जानकारी दी।  श्रीमती भाटिया ने कहा कि जल्द ही यह सभी महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मेलो का आयोजन कर अपने अपने उद्योगो में बनने वाले प्रोडक्टो की प्रदर्शनी लगाये ताकि इनका व्यापार और बढ़ सके।

इस अवसर पर श्रीमती मीना सेतिया इण्डियन ऑयल, श्रीमती चांदनी चांदना रेवाडी, पूनम भटनागर, रेनू बाला, श्रीमती शुभ मेहता (दयानंद संस्थान) एवं ज्योति दामले गुडगांवा, रेखा कपूर करनाल, ऊषा भाटिया, रितु खत्री, हरप्रीत कौर, रिता, सोनिया, इन्द्रू, रिचा मल्होत्रा, रिचा चुटानी, पुष्पा, गीतांजलि सहगल,अनुराधा शर्मा, एकता शर्मा, डा. अनू आदि महिलाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं उपस्थित रहकर इसकी शोभा बढाई।

            ( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY