पुलिस नूह ने 25 हजार रू0 का ईनामी बदमाश इकलास को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की

0
1183

TODAY EXPRESS NEWS : पंचकूला – 7 अगस्त- हरियाणा पुलिस नूह ने 25 हजार रू0 का ईनामी बदमाश इकलास उर्फ लीलू निवासी सालाहेडी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह जानकारी आज हरियाणा पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी ।  प्रवक्ता ने आगे बताया कि कल स0उ0नि0 तेजवीर सिंह, स्पेशल स्टाफ-2, नूंह को सूचना मिली थी कि 25 हजार रू0 का ईनामी बदमाश इकलास उर्फ लीलू निवासी सालाहेडी अपने साथी शहजाद पुत्र अब्दूल रज्जाक, खल्ली पुत्र नसीर उर्फ नस्सी के साथ नूंह-तावडू रोड चोर चबूतरा के पास राहगिरों को लूटने की योजना बना रहे है। जिस पर स0उ0नि0 तेजवीर सिंह, स्पेशल स्टाफ-2, नूंह ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर 25 हजार रू0 के ईनामी बदमाश इकलास उर्फ लीलू को उसके साथी शहजाद पुत्र अब्दूल रज्जाक, खल्ली पुत्र नसीर उर्फ नस्सी निवासी सालाहेडी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।  प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त गिरफ्तार किये गये आरोपियों से 1 पिस्टल देसी, 315 मय जिन्दा कारतूस-1, शहजाद पुत्र अब्दूल रज्जाक व खल्ली पुत्र नसीर उर्फ नस्सी से एक-2 लोहे की राॅड बरामद की गई है तथा उक्त आरोपी इकलास उर्फ लीलू पुत्र आसू के खिलाफ भिन्न-2 धाराओं के तहत 11 अभियोग अंकित है। इसके अतिरिक्त सी0आई0ए0 पुन्हाना ने एक उद्घोषित अपराधी मुस्ताक पुत्र हबीव, जाति कुरेशी, निवासी आली मेव, थाना वहीन, जिला पलवल को गिरफतार किया है जो थाना नूंह के अन्तर्गत माननीय अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया हुआ था। जिसके खिलाफ जिला नूंह में व अन्य जिलों में 5 मामले दर्ज है।

 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY