TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। विकास आयोग समिति के तत्वाधान में वार्ड 13 के अंर्तगत आने वाले रामनगर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर बौद्ध विहार में सैकडों पौधे लगाए। वार्ड 13 की पार्षद सुमन कुमारी के पिता समाजसेवी धर्मपाल ने पौधा लगाकर पौधा रोपण कार्यक्रम का शुभरंभ किया। इस अवसर पर उन्होने कहा स्वच्छ वातावरण के लिए हर व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए। उन्होने कहा वर्तमान भाजपा सरकार ने भारत को स्वच्छ बनाने के लिए पूरे देश में अभियान चलाया है। जिसके तहत शौचालय निर्माण, पौधे लगाना, सफाई अभियान और पोलीथीन मुक्त भारत अभियान चल रहे हैं। पौधा रोपण कार्यक्रम से पहले भंते प्रिर्य तिस्स ने ध्यान साधना और वंदना कराई और पौधों का ध्यान रखने की सलाह दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार जगन्नाथ गौतम एवं बौद्धिस्ट सोसाईटी ऑफ इंडिया (हरियाणा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लाल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा पौधा लगा तो हर कोई देता है, मगर उसका ध्यान कोई नही रखता, इसलिए जो पौधे यहां जिनके द्वारा लगाए जा रहे हैं वह अपने-अपने पौधों को बडा करने की जिम्मेवारी भी लें। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के वकील मोहित भंडारी, विकास अयोग संस्था के प्रधान सुरेन्द्र बौद्ध, महासचिव के.एल. गौतम, कुशवाह समाज के प्रधान कन्हैया लाल कुशवाह, मौर्य धम्म सभा के अध्यक्ष वकील संजय सिंह मौर्य, कृष्णा कुमार मौर्य, प्रेम प्रकाश गौतम, अशोक नरवाल, वकील राजेश अहलावत, मोहन लाल सम्राट, टीकम सिंह, लक्ष्मन सिंह, यादराम, अजीत सिंह, योगेश गौतम, जगदीश आर्य सहित अनेक समाज सेवियों ने पौधे लगाए और उनकी देखभाल करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में संस्था के सदस्य राजकुमार, विष्णु, संजय, राजू सहित अनेक युवाओं ने अपना श्रमदान दिया।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )