YMCA : व्यक्तित्व विकास तथा निर्णयन विषय विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन

0
1346

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 2 अगस्त – वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद द्वारा ‘व्यक्तित्व विकास तथा निर्णयन’ विषय पर आज एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें शंघाई इंटरनेशनल मेंटल हेल्थ एसोसिएशन, चीन से मनोचिकित्सक डॉ. रीना जैन ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास एवं तनाव मुक्त रहने को लेकर जरूरी सुझाव दिये। डॉ. रीना जैन को मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्याें के लिए भारत ज्योति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।  कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में ऐसे व्याख्यानों को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि विद्यार्थियों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए।अपने व्याख्यान में डॉ. जैन ने विद्यार्थियों को स्वयं को अभिव्यक्त करने तथा दूसरों के साथ संवाद स्थापित करने की विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों परीक्षा के दिनों में तनाव दूर करने के बारे में भी बताया। उन्होंने सकारात्मक सोच, प्रेरणा, लक्ष्य निर्धारण, समस्या निवारण, निर्णय लेने तथा समय प्रबंधन जैसे व्यक्तिगत कौशल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी साझी की। उन्होंने विद्यार्थियों को तनावमुक्त रहने की तकनीकों के बारे में बताया तथा विद्यार्थियों के साथ संवाद भी किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनिया बंसल ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अरविंद गुप्ता ने डॉ. रीना जैन को स्मृति चिन्ह भेंट किया। ( खबर का अंग्रेजी संस्करण फोटो के नीचे है पेज डाउन करें )

TODAY EXPRESS NEWS : Faridabad, 2 August – YMCA University of Science and Technology, Faridabad today organised an expert lecture on ‘Personality Development and Decision Making’. It was delivered by Dr. Reena Jain, Clinical Psychologist from Shanghai International Mental Health Association, China who is also a recipient of Bharat Jyoti Award for her excellent work in the field of mental health consultancy. Vice Chancellor Prof. Dinesh Kumar stressed on the importance of such events for all-round development of the students and taking maximum benefit of the event. The programme was presided over by Chairman of Career and Counseling Cell Dr. Arvind Gupta. In her lecture, Dr. Jain explained the students about how to express yourself and also different techniques and steps to express oneself and communicate with others. She explained the component of personality and methods to cope up with stress during exam and shared personal skills including positive thinking, motivation, goal-setting, problem-solving, decision-making and time management. She taught the students about stress management techniques and also sorted the queries of the students related to personality and stress. The programme was coordinated by Dr. Sonia Bansal and well appreciated by students. Dr. Arvind Gupta presented a memento to Dr. Reena Jain as mark remembrance.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY