ग्रेटर फरीदाबाद के आए अच्छे दिन, उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने करीब 18 करोड़ की लागत से किया सीवर लाइन डिस्पोजल का उद्घाटन

0
821

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद के विकास पर पूर्व सरकारों ने कोई ध्यान नहीं दिया लेकिन बीजेपी सरकार ने फरीदाबाद के हर हिस्से में एक समान विकास से शहर को स्मार्ट बनाने की मजबूत बुनियाद रखी है। ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने एसआरएस रेजीडेंसी में 18 करोड़ की लागत से सीवर और डिस्पोजल लाइन का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। इस सीवर लाइन के निर्माण से 12 सोसाइटियों के साथ-साथ भारत कॉलोनी, बुढैना गांव हनुमान नगर और न्यू भारत कॉलोनी को भी फायदा होगा। विपुल गोयल ने कहा कि पूर्व सरकारों ने नहर पार झांक कर भी नहीं देखा कि लोग इन हालात में रहते हैं और बीजेपी सरकार अब उनके गड्ढे भरने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 36 लाख  लीटर की क्षमता से वाटर बूस्टर लगाने का काम भी हमारी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि चाहे सोसाइटी हो या सेक्टर, गांव और कॉलोनी सब जगह बुनियादी सुविधाएं देने का काम युद्धस्तर पर जारी है। इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पर्यावरण के प्रति एक आदर्श उदाहरण भी प्रस्तुत किया जब उन्होंने प्लास्टिक की बोतल से पानी और गिलास से जूस पीने से इंकार कर दिया। विपुल गोयल ने कहा कि जब सरकार ने सरकारी दफ्तरों से प्लास्टिक की बोतलों  बैन लगा दिया है तो सार्वजनिक कार्यक्रमों या निजी कार्यक्रम में भी वह कैसे इसमें पानी पी सकते हैं। इसके बाद आयोजक स्टील के गिलास में पर्यावरण मंत्री के लिए पानी लेकर आए और उन्होंने पानी पिया । विपुल गोयल ने सभी से ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने और प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने की अपील की। इस मौके पर स्थानीय पार्षद नरेश नंबरदार ने कहा कि पहली बार किसी मंत्री ने नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद में विकास की सुध ली है और सही मायनों में ग्रेटर फरीदाबाद के अच्छे दिन आए हैं। उन्होंने कहा कि सीवर जाम की कई साल पुरानी समस्या का निवारण उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने करवाया है। साथ ही अब तक 50 करोड़ से ज्यादा के कार्य वार्ड नंबर 28 में हो चुके हैं और इतने ही लागत के कार्य चल रहे हैं। साथ ही प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल ना करने की उद्योग पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की अपील की भी सभी लोगों ने सराहना की । वार्ड नंबर 28 की समरपाम सोसाइटी में भी विपुल गोयल के सम्मान में कार्यक्रम रखा गया और इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण भी किया । इस मौके पर प्रवीण चौधरी, मनीष राघव, जितेंद्र गर्ग, सुनील नरवाल, अवनीश झा, कीर्ति शर्मा, अनूप खत्री, मुदगिल, आरूम चक्रवर्ती नीरज त्यागी, समीर गोयल, जितेंद्र भल्ला, जेके बंसल, उमाकांत वशिष्ठ, खलिदर शर्मा, प्रदीप सिवाच, सुखबीर चेयरमैन सुनील शर्मा और रामकुमार गौड सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY