क्राइम ब्रांच बड़खल को मिली बड़ी कामयाबी अवैध हथियारों के साथ आरोपी गिरफ्तार

0
2345
TODAY EXPRESS NEWS : क्राइम ब्रांच बड़खल की गिरफ्त में दिखाई दे रहा अवैध हथियारों का यह तस्कर मथुरा का रहने वाला नानकचंद है जो फरीदाबाद में इन अवैध हथियारों को बेचने के लिए आया था लेकिन मुखबिर की सूचना के आधार पर यह क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया ।  क्राइम ब्रांच इंचार्ज अनिल छिल्लर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नानकचंद इन अवैध हथियारों को लेकर नराहवली गाँव अपने रिश्तेदार के यहां आया था और अपने साथ लाये अवैध हथियारों को बेचने की फिराक में था । मुखबिर की सूचना के आधार पर उनकी टीम ने आरोपी को बल्लभगढ़ स्थित जीसीबी चौक पर काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि आरोपी के पास उन्होंने 312 ओर 315 बोर के चार देसी कट्टे ओर जिंदा कारतूस बरामद किए है । जिसकी एवज में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर नंबर 503 दर्ज कर ली गयी है ।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY