Faridabad : ए.टी.एम मशीन में आने-जाने वाले लोगो के साथ धोखा-धडी करने वाले एक आरोपी को थाना सारन पुलिस ने गिरफतार किया।

0
977

Today Express News ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर थाना सारन पुलिस प्रबंधक इंस्पेक्टर वेद प्रकाश व उनकी टीम ने एक आरोपी शाकिर पुत्र उसमान निवासी घघोट जिला पलवल को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

थाना सारन प्रबंधक वेद प्रकाश ने बताया की उपरोक्त आरोपी को मुख्बर खास की सूचना पर फरीदाबाद के एरिया से गिरफतार किया गया है। उपरोक्त आरोपी को केस एफ.आई.आर 313 दिनांक 22.04.17 धारा 420,34 आई.पी.सी के तहत गिरफतार किया गया है।

उन्होने बताया कि आरोपी कई लडको का ग्रूप है इसने व इसके साथियों ने मिलकर ए.टी.एम के बाहर खड़े हो जाते थें और भोले भाले व्यक्तियों को बहला फुसलाकर उनका ए.टी.एम कार्ड बदल कर ए.टी.एम से पैसे निकाल लेते थें जो आरोपी ने खुद 50 के करीब बल्लवगढ, एन.आई.टी, फरीदाबाद की वारदात की हुई है।

उन्होने बताया कि आरोपी के साथियों की तलाश जारी है उन्हे भी जल्द गिरफतार कर लिया जाएगा। आरोपी को उपरोक्त मुकदमें में गिरफतार करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है जो आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।

ख़बरें शेयर करने के लिए संपर्क 9716316892

LEAVE A REPLY