TODAY EXPRESS NEWS : पिछले कई महीनों के लम्बे संघर्ष के बाद सरकार द्वारा आशावर्करो की कई मांगे माने जाने पर खुशी जतलाते हुए आशावर्करो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया । उन्होंने इसे आशावर्करो के लंबे संघर्ष की जीत बताया ओर साथ ही साथ कहा कि जो भी कुछ मांगे मानी गयी है वह उनके संघर्ष के दबाव में मानी गयी है । इसमें सरकार का धन्यवाद करने वाली कोई बात नही बनती । आशावर्करो ने कहा कि अभी उनकी नियुनतम 18 हजार वेतन देने कीमांग अभी पेंडिंग है इसके अलावा और भी अन्य मांगे अभी पूरी नही हुई है जिसके लिए आने वाले समय मे संघर्ष किया जाएगा । हालांकि उन्होंने माना कि उनका वेतन 1 हजार से 4 हजार कर दिया गया है वही डिलीवरी करवाने ओर टीकाकरण जैसे कामो में मिलने वाले पैसों में भी थोड़ी बढ़ोतरी की गई है ओर यह सब उनके संघर्ष के दबाव में किया गया है । जिसके लिए सरकार का कोई धन्यवाद नही बनता हालांकि फिलहाल उन्होंने अपना धरना स्थगित कर दिया है लेकिन जल्दी ही उनकी जो मुख्य मांगे पूरी नही हुई है उसके लिए एक बार फिर से संघर्ष किया जाएगा ।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )