हरिद्वार: भगवानपुर में 21 जुलाई को होने वाले भीम आर्मी भारत एकता स्थापना समारोह को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट

0
1804

TODAY EXPRESS NEWS : सागर कुमार ,हरिद्वार  / भगवानपुर में 21 जुलाई को होने वाले भीम आर्मी भारत एकता स्थापना समारोह को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट हो गई है पुलिस अधिकारी कार्यक्रम में जुटने वाली भीड के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं कार्यक्रम के दौरान कोई अनहोनी या बवाल हो उसे लेकर पुलिस अफसरों ने अधीनस्थों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं कार्यक्रम में चंद्रशेखर रावण की मां के शिरकत करने की सूचना पर पुलिस प्रशासन अधिक गंभीर है 21 जुलाई को होने वाले स्थापना दिवस समारोह को लेकर एक बार फिर पुलिस सतर्क है राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन गौतम, चंद्रशेखर रावण कि मां भी शिरकत करने आ  रही हैं  रावण की मां को देखते हुए पुलिस प्रशासन ज्यादा गंभीर दिखाई दे रहा है इस दौरान कोई अनहोनी या बवाल ना हो इसे लेकर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके व एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं साथ ही समारोह स्थल के आसपास भारी सुरक्षा बल की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं


( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY