दोस्त का अपहरण कर फिरौती मांगनी थी लेकिन कर दी उसकी ह्त्या

0
1842

TODAY EXPRESS NEWS :  ऊपर दिए लिंक को क्लिक करें और VIDEO देखे !!!

पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो व् डीसीपी क्राइम श्री लोकेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश पर कार्यवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी Inspector संदीप कुमार व् उनकी टीम Inspector उमर मोहमद , Asi जोगिन्दर ,Asi जलालुद्दीन ,HC नावेद अहमद , Constable अजमेर सिंह ने कार्ये करते हुए दो आरोपियों को दबोचा

आपको बताते चलें की गांव भतौला से दिनांक 11-07-2017 को मनीष पुत्र श्री साहब सिंह निवासी गांव भतौला थाना खेड़ी पुल जिला फरीदाबाद का अपहरण होने पर मुकदमा नंबर 200 दिनांक 12- 7-18 धारा 365 आईपीसी थाना खेड़ी पुल फरीदाबाद में दर्ज रजिस्टर किया गया जिसकी आगामी तफ्तीश क्राइम ब्रांच सेंट्रल द्वारा अमल में लाई गई जो दौराने तफ्तीश गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को गहनता से चेक किया गया जो लड़का मनीष गांव भतौला से किसी भी कैमरा से बाहर जाता हुआ नहीं दिखाई दिया जो भतौला गांव में ब्रहम सिंह पुत्र श्री महिपाल सिंह निवासी भतौला ने पहले बताया था की मनीष नाम का लड़का उससे साडे ₹4000 लेकर उसी दिन गया था जो उसके बाद उस लड़के को किसी ने भी नहीं देखा जो ब्रहम उर्फ चिंटू के मकान के साइड में बने खंडहर मकान को शक की बिना पर चेक किया तो उसके कमरे में एक रजाई में लिपटी हुई डेड बॉडी मिली जिसको चेक किया तो वह अपहरण हुए लड़के मनीष की डेडबॉडी थी जो उसके बाद मुकदमा हजा में धारा 302, 201 आईपीसी इजाद की गई।

मृतक मनीष का पोस्टमार्टम आज दिनांक 18 जुलाई 2018 को PGI रोहतक से करा कर मनीष की डेड बॉडी को उसके वारिसान के हवाले किया गया जिसका दाह संस्कार किया गया।

जांच के दौरान आरोपी ब्रहम चिंटू पुत्र श्री महिपाल वा सबरजीत पुत्र श्री रणवीर निवासीगण गांव भतौला को मुकदमा हजा में गिरफ्तार किया गया।

आरोपीगण ने पूछताछ पर वारदात में दोनों को ही शामिल होने बारे बतलाया और मनीष को पैसो के लालच के चलते मनीष की हत्या की गई थी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आरोपियों को कल पेश अदालत करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा जाएगा वह गहनता से पूछताछ करके और सच्चाई सामने लाई जाएगी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY