युवा आगाज संगठन ने 20% सीट बढाने को लेकर शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

0
1071

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद 16 जुलाई : फरीदाबाद में हर साल दाखिले को लेकर सरकारी और प्राईवेट कॉलेजों में 25 से 30 हजार छात्र दाखिले के लिए फॉर्म भरते हैं मगर सीटों की कमी की वजह से 60% से 70% वाले छात्र भी दाखिले से वंचित रह जाते है और फरीदाबाद के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज पंडित जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए छात्रों को एक जंग से लड़नी पड़ती है और फिर भी बहुत से होनहार और गरीब छात्र दाखिले से वंचित रह जाते हैं! इसी को लेकर युवा आगाज संगठन ने जिला पंचायत अधिकारी जर्नेल सिंह को शिक्षा मंत्री के नाम सभी कॉलेजों में 20% सीट बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया! जिस पर पंचायत अधिकारी ने कहा की हम आपकी मांग को जल्द ही शिक्षा मंत्री के पास पहुंचा देंगे और डीसी साहब से बात करके जल्द से जल्द आपकी मांगे पूरी करवाएंगे क्यूंकि आपकी मांग बिलकुल जायज और छात्र हितों के लिए है! युवा आगाज संयोजक जसवंत पंवार ने कहा की सरकार हर साल कॉलेजों में 10% से 20% तक सीटें बढ़ाती है मगर ये सीटें सिर्फ एक साल के लिए ही मान्य होती हैं! जिससे छात्रों को हर साल परेशानियों का सामना करना पड़ता है! हमने सरकार से ये मांग की है की कम से कम फरीदाबाद के जितने भी सरकारी कॉलेज हैं उनमें हमेशा के लिए हर कोर्स में 20% सीटें बढ़ा दी जाएँ जिससे की सभी नए छात्र और छात्राएं बिना किसी परेशानी के कॉलेज में दाखिला ले सकें!   और छात्र नेता अजय डागर ने कहा की अगर जल्द से जल्द सीटें नहीं बढाई गयी तो 2 या 3 दिन बाद सभी छात्र सड़क पर उतारकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे! अपनी इसी मांग को लेकर कल युवा आगाज संगठन उद्योग मंत्री विपुल गोएल को ज्ञापन सौपेगा! इस मौके पर ज्ञापन देने में छात्र नेता अजय डागर, मनोज, चंद्रपाल, अर्जुन, गौरव ठाकुर, अमर, सोनू, ललित, नीरज, संजय, विपिन, रवि, आदित्य, हर्ष, अरुण, आर्यन, बलजीत, गोविन्द, लक्ष्मण और मनमोहन आदि छात्र मौजूद थे!


( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा के साथ मंजीत सिंह की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY