TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद/12 जुलाई 2018/सर्कल फरीदाबाद शहर में आयेदिन बिजली कर्मचारियों को बिजली दुरुस्त करते समय होने वाले हादसों पर गम्भीरता से विचार विमर्श करते हुए हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन के पदाधिकारी नेताओं में प्रधान लेखराज चौधरी, बृजपाल तँवर, बलबीर कटारिया संग सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा सहित 11 केवी स्विचिंग सबस्टेशन हार्डवेयर एनआईटी पर मंथन किया । पॉवर हाउस पर मीटिंग में मुख्यरूप से उपस्थित रहे एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के वरिष्ठ नेता सुनील खटाना को कर्मचारियों ने बताया कि पॉवर हाउसों की हालत चिन्ताजनक है । जैसे कि ए-पाँच 66 केवी सबस्टेशन सेक्टर-3 में सप्लाई चालू करने पर वीसीबी लगाते हुए चार कर्मचारी झुलसे व 66 केवी सबस्टेशन प्याली चौक पर और एक बिजली कर्मचारी वीसीबी लगाते हुए धमाके के साथ डोर गिरकर फ़्लैश लगने से हादसे का शिकार हुआ जिसकी जान बामुश्किल बची तथा इसके बाद हाल ही 220 केवी सबस्टेशन पल्ला पॉवर हाउस पर भी इसी तरह बड़े ट्रांसफॉर्मर के धमाके के साथ लगी भयंकर आग में बिजली निगम का करोड़ों का नुकसान हुआ व कर्मचारीयों के साथ बड़ी दुर्घटना होते होते बची और यही हाल 11 केवी स्विचिंग सबस्टेशन ए-2, का है जो अब भी किसी बड़े हादसे की बाट जोह रहा है जिसमे न कोई ट्रिपिंग सिस्टम, न कोई डीसी बैट्री व एक वीसीबी पर दो दो फीडर जोड़कर काम चला रहे हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा होना लाजमी है लेकिन फिर भी ऐसे पुराने उपकरणों से इस बिजली निगम को चलाने का दावा किया जाता है । आज जिन हालातों में यह बिजली विभाग चल रहा है इसमें कर्मचारियों की जान की किसी भी अधिकारी को कोई परवाह नही है आयेदिन कर्मचारी अपने प्राणों की आहुति इस महकमे को दे रहे है जिसकी तरफ न तो सरकार का न ही निगम का ध्यान जाता है आज इस विभाग को निगम मैनेजमेंट ने प्रयोगशाला बना दिया है हाल ही में सरकार ने शहर के लिये दस लाख स्मार्ट मीटर खरीदे लेकिन किसी का भी ध्यान इस सिस्टम की तरफ नही है कभी सरकारी समान की गुणवत्ता होती थी आज ठेकेदारी प्रथा कमीशनखोरी चार्म सीमा पर है । महकमे में आज सबसे घटिया सामग्री (समान) क् इस्तेमाल किया जा रहा है । अधिकारियों और ठेकेदार रोज इस महकमे को लुटने की योजना बनाते हैं । कर्मचारियों की जान की कोई परवाह नही । यह एक चिन्ता का विषय है । सरकार व निगम मैनेजमेंट का इस तरफ ध्यान देना अति आवश्यक है । कर्मचारियों की इस मीटिंग में राजबीर सिंह, बृजपाल तँवर, मोहम्मद शौकीन, मुकेश शर्मा, शेरसिंह, बलबीर कटारिया, आजाद सिंह, विनोद शर्मा, नरेश कुमार, ईश्वर, राकेश तलवार आदि अनेक मौजूद रहे ।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए फरीदाबाद से अजय वर्मा के साथ मंजीत सिंह की रिपोर्ट )