आनंद कुमार मोनी ने 20 दुग्ध समितियों को दिया मशीनें

0
972

TODAY EXPRESS NEWS : कोठी बाराबंकी / मंगलवार को बाराबंकी के पराग कार्यालय पर  दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिo फैजाबाद  की तरफ से 20 दुग्ध समितियों को डाटा प्रोसेसिंग मिल्क कलेक्शन यूनिट को दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिo फैजाबाद के अध्यक्ष आनंद कुमार मोनी ने अपने हाथों से दिया वही आनंद कुमार मोनी ने  इस मशीन की खूबियों को बताते हुए लोगों को प्रेरणा दी। इस अवसर पर रत्नेश कुमार पांडे हेमा व भवानीबक्स के सचिव राजेंद्र कुमार वर्मा कोठी दुग्ध समिति के संचालक रमेश कुमार वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

बाराबंकी से संवाददाता श्रवण चौहान

LEAVE A REPLY