पुलिस आयुक्त ने एन.आई.टी महिला थाने में 100 पोधा रोपण किया।

0
1403

TODAY EXPRESS NEWS : आज दिनांक 09.07.18 को पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों ने महिला पुलिस थाना एन.आई.टी पहुॅचकर पौधा रोपण किया। इस मौके पर पुलिस आयुक्त के अलावा डी.सी.पी मुख्यालय श्री विक्रम कपूर, डी.सी.पी एन.आई.टी श्री निकिता गहलोत, ए.सी.पी जयप्रकाश, महिला थाना एन.आई.टी प्रभारी निरीक्षक सुशीला व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थें।पुलिस आयुक्त ने करीब 100 पोधा रोपण किए जिसमें नीम, पीलखल, बड, पीपल, जामुन इत्यादि के पेड शामिल थें। पुलिस आयुक्त ने एक साथ 100 पोधा रोपण कर मिसाल कायम की है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रकृति को खुबसूरत बनाना हम सभी का कर्तव्य है। पौधो के अभाव में जीवन जिना मुश्किल ही नही नामुकिन है। पौधे हमारे लिए उतना ही आवश्यक है जैसे की मनुष्य के लिए श्वास जरूरी है पौधो के अभाव में हमें शुद्ध वायु नहीं ले सकते है। हमें अपने वातावरण में अधिक से अधिक पेड पौधे लगाने चाहिए। उन्होने कहा कि हमारी धरती के संतुलन के लिए पेड पौधो का होना बहुत जरूरी है। हम अधिक से अधिक पेड पौधे लगाकर अपनी धरती को हरा भरा प्रदुषण मुक्त बना सकते है।

 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए फरीदाबाद से अजय वर्मा के साथ मंजीत सिंह की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY