क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 ने मोस्ट वांटेड/ P O बदमाश को किया काबू

0
1265

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद क्राइम DCP श्री लोकेंद्र सिंह IPS के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए सैक्टर 30 क्राइम ब्रांच फरीदाबाद की टीम ने मोस्ट वांटेड बदमाश को काबू किया है काबू किये गए बदमाश का नाम नरेंदर उर्फ़ नीटू निवासी गाँव बहादरपुर जिला फरीदाबाद है जो की हत्या, हत्या के प्रयास व् अन्य कई संगीन मामलो में आरोपी रह चूका है अभी भी नरेंदर उर्फ़ नीटू पर लगभग 15 मामले अदालत में विचारधीन है |

वारदात :- खेडी गाँव के रहने वाले हेमराज जिसका ऑफिस सैक्टर 16 में है हेमराज की दुश्मनी उसी के गाँव के रहने वाले टेकचंद , सचिन व् अन्य के साथ है दीपावली वाली रात को इन सब टेकचंद , सचिन खेडी ने अपने साथी नरेंदर उर्फ़ नीटू व् अन्य कई साथियो के साथ मिलकर हेमराज के उपर गोली चला दी थी जिसमे वो बाल बाल बच गया था उसके बाद से ही नरेंदर उर्फ़ नीटू फरार चल रहा था जबकि टेकचंद व् उसके साथी पहले ही पुलिस द्वारा पकडे जा चुके है |

पुलिस कार्यवाही :- नरेंदर उर्फ़ नीटू को गुडगाँव पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके बाद फरीदाबाद क्राइम ब्रांच उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर माननीय अदालत से रिमांड पर लिया गया जिसके बाद नरेंदर उर्फ़ नीटू से दो मामले और सुलझाए गए है |

1. FIR NO 1199 DT 18.10.17 U/S 307/420/468/472/120 B IPC 25-54-59 A.ACT PS- CENTRAL
2. FIR NO 333 DT 07.07.18 U/S 174 A IPC PS-SADAR BLB

पुलिस टीम :- INSP SANDEEP MOR, ASI NARENDER , ASI SUBHASH , HC SANDEEP , CT ANSHUL, CT YOGESH , CT PARVEEN

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपी से एक देशी कट्टा बरामद कर जेल भेज दिया गया है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए फरीदाबाद से अजय वर्मा के साथ मंजीत सिंह की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY