बीजेपी बैठक में सीएम ने प्लास्टिक बोतल के बहिष्कार की अपील की

0
1007

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद में बीजेपी कार्यकारणी बैठक का आज शाम समापन हो गया. इस बैठक में मुख्यमंत्री समेत राष्ट्रीय महामंत्री , प्रदेश के प्रभारी और राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल ने भी हिस्सा लिया। दूसरे दिन की इस बैठक में आज चार सत्र रखे गए थे जिनमे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक के चौथे सत्र के समापन के बाद बाहर आये मुख्यमंत्री ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया की आज प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सम्पन हुई है जिसमे राष्ट्रीय महामंत्री , प्रदेश के प्रभारी और राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल ने सभी को सम्बोधित किया। गौरतलब है की इस बैठक में शामिल होने से पहले अरावली पहाड़ो में स्थित मांगर बनी क्षेत्र का मुख्यमंत्री ने दौरा किया था और जरूरी दिशा निर्देश दिए थे. इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा की उन्हें लम्बे समय से शिकायते मिल रही थी की इस क्षेत्र में लोगो ने अपनी ज़मीने बेचनी शुरू की है ऐसे में पर्यावरण की दृष्टि से मानगर बनी क्षेत्र को सुरक्षित रखना जरूरी था इसलिए उन्होंने खुद क्षेत्र का दौरा किया और आदेश किये है की मांगर बनी के 500 मीटर के दायरे में कोई निर्माण नहीं होगा क्योंकि अरावली पहाड़ियों के बीचो बीच मांगर बनी के पास एक मंदिर भी है और पास में गांव भी लगता है. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा प्लास्टिक की बोतल के बहिष्कार के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा की पर्यावरण की दृष्टि से प्लास्टिक की बोतल के बहिष्कार की अपील उन्होंने की थी जिस पर पार्टी के सभी लोगो ने मोहर लगा दी है अब भविष्य में वह सब लोग प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल नहीं करेंगे बल्कि कोई और विकल्प चुना जाएगा। गौरतलब है की कार्यकारणी की बैठक के दौरान सभी मंत्री और विधायक प्लास्टिक की बोतल में पानी पी रहे थे जिस पर मुख्यमंत्री ने प्लास्टिक बोतल के बहिष्कार की अपील की थी जिसके बाद सभी ने उसी वक्त अपनी पानी की बोतले अपनी कुर्सियों के नीचे फेंक दी थी.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए फरीदाबाद से अजय वर्मा के साथ मंजीत सिंह की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY