प्रदेश में अघोषित बिजली के कट और पेयजल की समस्या को लेकर कांग्रेसियो का प्रदेश स्तर पर मटका और ट्यूबलाइट फोड़ प्रदर्शन

0
1285

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT / Ajay verma ) सड़को पर मार्च पास्ट और नगर निगम कमिश्नर कार्यालय का घेराव करते नज़र आ रहे यह सभी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर गुट के कांग्रेसी कार्यकर्ता है जिन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी और जिला पदाधिकारियों के नेतृत्व में नगर निगम कमिश्नर के कार्यालय पर मटका तोड़ प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने बताया की आज पूरे प्रदेश में बिजली और पानी की भयंकर समस्या को लेकर जनता त्राहि त्राहि कर रही है लेकिन सरकार इस व्यवस्था को सुधारने में नाकाम रही है. जिसके चलते आज प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के निर्देश पर हरियाणा प्रदेश के तमाम 22 जिलों में मटका और ट्यूबलाइट फोड़ प्रदर्शन किये जा रहे है. वहीँ ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस फरीदाबाद चेपटर की सदस्य गीता सैनी का कहना था की हाल ही में रात के समय ग्रीन फील्ड कालोनी के लोग जब बीजेपी विधायिका सीमा त्रिखा के निवास पर प्रदर्शन करने गए तो उन्होंने 18 लोगो को गिरफ्तार करवा दिया था. ऐसे में साफ़ होता है की सरकार को जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है.ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस फरीदाबाद चेपटर के जिला अध्यक्ष डाक्टर सौरभ शर्मा भी अपनी टीम के साथ मौजूद थे.

CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY