TODAY EXPRESS NEWS ( Report / Ajay verma ) सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी करीब 85 झुग्गियां को जिला प्रशासन ने आज तोड़ दिया है बता दें कि बल्लभगढ़ में गुडगांवा कैनाल के साथ करीब 85 ऐसी झुग्गियां थी जिन्हे कृषि विभाग की जमीन पर कब्जा कर रखा था .
जिला उपायुक्त के आदेशों के बाद यह कार्यवाही की गई जिला उपायुक्त ने नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर पुलिस दल बल के साथ जमीन को खाली कराने के लिए भेजा मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने बताया कि करीब 85 झुग्गियां सरकारी जमीन पर बनी हुई थी जिन्हें सुचारु रुप से कार्रवाई करते हुए तोड़ा जा रहा है पुलिस बल बल भी उनके साथ है अधिकारियों का कहना है कि वह पहले जो विवाद झुग्गी में रहने वाले लोगों को नोटिस दे चुके हैं जब नोटिस के बाद भी गुडगांवा कैनाल के साथ झुग्गियां नहीं हटाई तो पुलिस में प्रशासन के साथ मिलकर इन जोगियों को हटा दिया है।