FARIDABAD : हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का टैंक पलटा देखिये तेल की लूट लाइव !

0
1213

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD  ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) फरीदाबाद गुडगांव रोड पर आज दोपहर तेल का एक टैंकर डिसबेलैंस होकर पलट गया। हादसा सैनिक कॉलोनी के पास हुआ। सडक पर तेल का टैंकर पलटते ही तेल चुराने वालों की भीड जुट गई। वीडियो में दिख रहा है कि किस कदर टैंकर में से पेट्रोल सडक पर बह रहा है। जेसीबी टैंकर को उठाने की जद्दोजहद में जुटी है दूसरी तरफ लोग हैं कि लोग बाल्टी, बोतल और डिब्बे में तेल भर कर ले जा रहे हैं। लोग अपनी जान की परवाह किए बिना जेसीबी के नीचे आने को भी तैयार हैं। मानों लोगों की तो जैसे लॉटरी ही लग गई। पुलिस बार बार है कि लोगों से पीछे रहने का अनुरोध कर रही है पर लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है। वहीं कुछ महिलाएं तो बाल्टी ले जमीन में ही बैठ गई और हाथों से पट्रोल भरने में लगी है।

 

 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY