मानवता की मिसाल सब इंस्पेक्टर रतनलाल को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित करेंगी मेवात पुलिस कप्तान नाज़नीन भसीम

0
2047

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात : जी हां जिले मे सिंघम के नाम से पहचान बनाने वाले पुन्हाना थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रतनलाल को मेवात जिले की ईमानदार तेज तर्रार तुरंत एक्शन लेने वाली लेडी सिंघम मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन मानवता के कार्य करने के लिए जल्द सम्मानित करेंगी। हम आपको बता दें बीते दिनों सब इंस्पेक्टर रतनलाल ने फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी रहते हुए जहा क्राईम पर पूर्ण रूप से लगाम लगाई वही फिरोजपुर झिरका थानांतर्गत नसीरबास गांव में एक भयानक सड़क हादसे में घायल खून से लथपथ बच्चे को अपने हाथों में उठाकर हॉस्पिटल तक पहुँचाया था। उस समय सोशल मीडिया पर मेवात के लोगो ने सराहना की। अब ऐसा ही मामला पुन्हाना थानांतर्गत देखने को मिला जमालगढ़ रोड़ पर बाइक व ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई जिससे तीन भाई गंभीर रूप से घायल हो गए एक कि मौके पर ही मौत हो गई एक के हाथ व पेर कट गए। हजारों की संख्या में इकट्ठे हुए लोग तमाशबीन बने रहे किसी ने भी घायलों को हॉस्पिटल तक पहुचाने की जहमत तक नही उठाई।  हादसे की तुरंत सूचना मिलते ही पुन्हाना थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रतनलाल मौके पर पहुंचा तथा घायलों को अपनी गाड़ी में उठाकर हॉस्पिटल तक पहुंचाया। हम आपको बता दें सड़क हादसे में घायल युवकों की हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर थी खून में तीनो भाई बुरी तरह लथपथ हुए पड़े थे।  सब इंस्पेक्टर रतनलाल के सारे कपड़े खून में लथपथ हो गए थे। मेवात पुलिस के इस जांबाज पुलिस अफसर की लोगों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी बड़ी तारीफ की जा रही है।  वास्तव में हर किसी के मुंह से केवल एक ही शब्द निकल रहा है मानवता की मिसाल हैं मेवात पुलिस का जांबाज ईमानदार सब इंस्पेक्टर रतनलाल।

वही मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने कहा मुझे गर्व है कि पुन्हाना थाना प्रभारी रतनलाल ने मानवता की मिसाल कायम कर ऐसा उत्कृष्ट कार्य कर मेवात पुलिस का नाम रोशन किया है। इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें मेरी तरफ से सम्मानित किया जायेगा। मेवात के हर आदमी जो अच्छा कार्य करेगा उन्हें भी मेवात पुलिस सम्मानित करेगी। हम आपको बता दें क्राइम के मामले में मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन बडी सख्त हैं उन्होंने साफ तौर पर कहा है जिले में अपराध व अपराधी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होंगे कुछ अपराधी आज भी उनकी रडार पर हैं उन्हें हर हाल में सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY