FARIDABAD : मांगो को लेकर निगम कर्मचारियों ने निगम मुख्यालय पर करवाया मुंडन – निगम प्रशासन और सरकार के खिलाफ की नारेबाजी – पिछले 10 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर है कर्मचारी !

0
946

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD  ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) पिछले 25 साल से बेलदार , माली और टियूबवेल हेल्पर के पद पर डेली वेजिस पर काम करने वाले 155 कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को लेकर पिछले 10 दिन से निगम मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कच्चे कर्मचारियों ने आज अपना रोष प्रगट करते हुए अपना सर मुंडवाया और निगम प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियो का कहना था की वह पिछले 25 साल से बेलदार , माली और टियूबवेल हेल्पर के पद पर डेली वेजिस पर काम कर रहे है और अब आलम यह है की वह भूखे मरने की कगार पर आ गए है. उन्होंने बताया की पक्का करने की मांग को लेकर वह पिछले दस दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है इसलिए मजबूरन आज उन्होंने सर मुंडवाकर अपना रोष प्रगट किया है. उन्होंने कहा की जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वह अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।

 

 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY