थाने से भाग रहे आरोपी को कॉन्स्टेबलो ने धरदबोचा

0
1387

TODAY EXPRESS NEWS : ( बाराबंकी ) बाराबंकी के कोठी थाना में बुधवार करीब तीन बजे एक  शातिर आरोपी थाने से सूरत मुंशी को पलटी का बहाना बता कर चकमा देकर भागने की कोशिश की लेकिन पास में ही खड़े वीरेंद्र यादव  सोनू वर्मा मनीष गुप्ता दिनेश व होमगार्ड विनीत  मिश्रा ने  भाग रहे   आरोपी का पीछा करते हुए रामदास टेंट हाउस की दुकान के पास से  धेरा बंदी कर धार दबोचा प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश कुमार पुत्र रामप्रताप निवासी बसंतपुर को डायल हंड्रेड  ने लाकर थाने में बैठाया था जो पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल होना चाहता था लेकिन पुलिस वालों के आगे यह मनसूबा पूरी तरह से फेल होता हुआ देखा गया। इसके अलावा ग्रामीण अरविंद पवन मिश्रा कल्लू आदि ने  कांस्टेबलों की  इस बहादुरी को सलाम करते हुए गर्व महसूस किया। वही जब इसके बारे में थाना अध्यक्ष आर पी रावत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भाग रहे आरोपी रमेश कुमार को पास में ही तैनात कॉन्स्टेबलो ने घेराबंदी कर धर दबोचा।

बाराबंकी से संवाददाता श्रवण चौहान


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY