उद्योगपति एम पी रूंगटा को केंद्र सरकार के 4 साल की उपलब्धियों का बुकलेट सौंपते केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर

0
828

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) फरीदाबाद। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विशेष संपर्क अभियान के तहत लघु उद्योग भारती के पूर्व प्रदेश संयोजक एवं फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक सदस्य पूर्व अध्यक्ष एमपी रूंगटा से उनके निवास स्थान सेक्टर 28 में मुलाकात कर केंद्र सरकार के 4 वर्ष की उपलब्धियों से संबंधित बुकलेट सौंपा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास के ध्येय के साथ काम कर रही। उद्योगपति रूंगटा ने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियां खासकर विदेश नीति से विश्व में भारत का मान बढ़ा है। कई अन्य क्षेत्रों में केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की है। जिससे जनमानस को भी काफी फायदा हो रहा है। इस अवसर पर रोहित रूंगटा सहित अन्य गणमान्य विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ उपस्थित थे


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY