बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक ने थाने में की समीक्षा बैठक

0
2136

TODAY EXPRESS NEWS :   ( बाराबंकी ) बाराबंकी के कोठी थाना में एक समीक्षा बैठक की गई जिसमें बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव ने उप  निरीक्षकों के  विवेचना रजिस्टरों को प्रमुखता से निरीक्षण किया। इसके अलावा लोनीकटरा सुबेहा हैदरगढ़ के विवेचना रजिस्टर को  भी देखा। वही पुलिस अधीक्षक ने आने वाले ईद के  त्योहार को सफलतापूर्वक व कड़ी सुरक्षा में सफल करने के लिए भी कोठी पुलिस को हिदायत दिया । जब इसके बारे में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने कोठी थाना अध्यक्ष आर पी रावत व उप निरीक्षक माजिद फारूकी  के कार्यो की  प्रशन्सा करते हुए कहां की कोठी थाना में बहुत ही अच्छी तरीके से तैयारियां  किया गया है । बाकी की समीक्षा बैठक क्षेत्राधिकारी समर बहादुर के अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बाराबंकी से संवाददाता श्रवण चौहान


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY